बड़ा हादसा टला, अराजक तत्वों ने ट्रेन की पटरी पर डंपर से मिट्टी डाल दी

Major accident averted, miscreants dumped soil from dumper on train track

अजय कुमार

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में लखनऊ से कुछ दूरी पर लालगंज- उन्नाव रेल मार्ग पर एक बार फिर से ट्रेन को हादसे का शिकार बनाने के लिये अराजक तत्वों ने ट्रेन की पटरी पर डंपर से मिट्टी डाल दी। यह घटना सेमरी क्षेत्र के रघुराज सिंह रेलवे क्रासिंग पर रविवार की रात को सामने आई जहां डंपर चालक पटरी पर मिट्टी गिराकर भाग गया। जब तक गेटमैन कुछ समझ पाता कि इसी बीच रायबरेली की तरफ से ट्रेन के आने का संकेत हो गया। यह देखकर गेटमैन के हाथ पांव फूल गए। गेट मैन ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी और उसके बाद ट्रेन लोको पायलट को सूचना दी गई। पैसेंजर ट्रेन के लोको पायलट ने खतरा भांपते ही इमरजेंसी ब्रेक लगा दी। ट्रेन को रघुराज सिंह रेलवे स्टेशन के आउटर पर रोका गया।

ट्रेन रुकने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से रेलवे ट्रैक पर गिराई गई मिट्टी को हटाने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार क्षेत्र में निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे मिट्टी ढुलाई में लगे डंपर चालक रेलवे ट्रैक पर मिट्टी गिराकर भाग गया है। रघुराज सिंह रेलवे क्रॉसिंग के गेटमैन शिवेंद्र प्रताप सिंह ने विभाग के अधिकारियों को सूचना दी है। हालांकि रेलवे के यातायात निरीक्षक 2 बालको मुकुंद वर्मा किसी साजिश से इनकार करते हुए कह रहे हैं कि डंपर का डाला टूट जाने से मिट्टी गिर गई थी। इसके बाद इसी पटरी पर आ रही ट्रेन को आउटर पर रुकवा दिया गया। मिट्टी को हटाकर यातायात सुचारू कर दिया गया है। इसमें किसी तरह की कोई साजिश नहीं है।

Related Articles

Back to top button