मुख्यालय मध्य वायु कमान ने मनायी भारतीय वायुसेना की 92वीं वर्षगांठ

Headquarters Central Air Command celebrated the 92nd anniversary of the Indian Air Force

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

प्रयागराज : मुख्यालय मध्य वायु कमान में 08 अक्तूबर 2024 को भारतीय वायुसेना की 92वीं वर्षगांठ अत्यंत जोश व हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी।

इस अवसर पर एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित, वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ, मध्य वायु कमान ने मध्य वायु कमान युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण करते हुए उन वीर जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में अपने प्राणों की आहूति दे दी।

इस सुअवसर पर भारत के माननीय राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री, रक्षा राज्य मंत्री तथा वायु सेनाध्यक्ष द्वारा जारी संदेशों को पढ़कर सुनाया गया।

तदुपरान्त, वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ, मध्य वायु कमान ने वायुसेना कार्मिकों तथा सिविलियनों को निष्ठा की शपथ दिलाई। अपने संदेश में वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ ने सभी सेवा-निवृत कार्मिकों, वायुयोद्धाओं, अग्निवीरों, एनसी(ई), डीएससी के जवानों, सिविलियन कार्मिकों और उनके परिजनों को हार्दिक बधाई दी व अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की। उन्होंने वांतरिक्ष सुरक्षा के प्रति सक्रिय दृष्टिकोण व मानसिकता, हादसों/दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं संसाधनों के सर्वोत्तम उपयोग पर बल दिया। वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ ने अदम्य लड़ाकू बल को बनाये रखने के लिए परिचालनात्मक उत्कृष्टता, कार्मिकों के शारीरिक एवं मानसिक फिटनेस पर भी ज़ोर दिया।

Related Articles

Back to top button