रामलीला से युवाओं को मिलती है बड़ों को सम्मान देने की शिक्षा : डॉ. राजेश्वर सिंह

Youth learn to respect elders from Ramlila: Dr. Rajeshwar Singh

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

लखनऊ : शारदीय नवरात्रि के अवसर पर सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने विभिन्न दुर्गा पांडालों में पहुंचकर मां दुर्गा का पूजन अर्चन किया। साथ ही गरबा डांडिया कार्यक्रमों और रामलीला कार्यक्रमों में भी सहभागिता की।

सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने एलडीए कॉलोनी स्थित गीतांजलि दुर्गा पूजा पार्क एवं कम्युनिटी हॉल तथा नादरगंज में अमौसी इंडस्ट्रियल एरिया कल्चरल सोसायटी द्वारा आयोजित दुर्गा पांडालों में दर्शन पूजन किया।

इसके साथ ही आशियाना स्थित अमराल्ड मॉल में अमर उजाला द्वारा आयोजित डांडिया एवं गरबा नाइट्स में पहुंचे डॉ. सिंह ने गरबा और डांडिया को समाज में सामूहिकता, आनंद और आदिशक्ति के प्रति समर्पण भाव व्यक्त करने का अनुपम माध्यम बताया। विधायक ने आशियाना स्थित मल्टी एक्टिविटी सेंटर में आयोजित डांडिया नाइट्स में भी सहभागिता की। डॉ. सिंह ने जागरण पार्क, हाउसिंग सोसाइटी में आयोजित देवी जागरण में पहुंचकर माता रानी के मनमोहक भजन सुनें।

सार्वजनिक पार्क, तेलीबाग में पर्वतीय रामलीला समिति तेलीबाग द्वारा आयोजित रामलीला कार्यक्रम में पहुंचे डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि रामलीला संस्कृति कला और संस्कारों का संगम है, रामलीलाओं का मंचन वर्तमान पीढ़ी को हमारे इतिहास, सभ्यता और परंपराओं से जोड़ने का अनुपम मंच है। रामलीला का मंच युवाओं को मर्यादा में रहने, माता पिता की सेवा करने, परिवार और रिश्तों को महत्व देने, प्रतिकूल समय में भी संयम और शांति से कम लेने की शिक्षा देता है।

श्री कौशिक बैनर्जी जी, पार्षद कौशलेंद्र द्विवेदी जी, दुर्गेश पांडे जी, ए के बैरल जी, डॉ एस के सिन्हा सेक्टर संयोजक, पी के भट्टाचार्या जी, गुड्डू दीक्षित जी, दीपेश चौधरी जी, संजय पांडे जी, हेमंत पांडे जी, हरदेव सिंह जी, डॉ एस के सिंह जी एवं भगवान शंकर त्रिवेदी जी, अमियो सरकार जी, संदीप कुमार सरस्वती जी, दिलीप कुमार गुहा चौधरी जी, डॉ संजीत कुमार सिन्हा जी, पार्षद सौरभ सिंह मोनू जी, दिनेश सिंह राठौर जी, विपिन सिंह जी, श्री नितिन अग्रवाल जी, पार्षद हिमांशु अम्बेडकर, दीपाल गुप्ता जी, सुमित दस जी, केके श्रीवास्तव जी, पर्वतीय समाज से गणेश चंद्र जोशी जी, श्रीमती जानकी अधिकारी जी उपस्थित रहे!

Related Articles

Back to top button