
रक्षा-राजनीति नेटवर्क
थिंक 2024, राष्ट्रीय स्तर की भारतीय नौसेना क्विज़ प्रतियोगिता ने 14 और 15 अक्टूबर 2024 को जोनल राउंड के समापन के साथ एक महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त की। ज़ोनल में सभी चार ज़ोन (उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम) की शीर्ष टीमें सेमीफ़ाइनल में अपना स्थान सुरक्षित करने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा करती दिखीं। एक कठिन प्रतियोगिता के बाद, प्रत्येक क्षेत्र की चार शीर्ष टीमों ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनायी, जो 07 नवंबर 2024 को प्रमुख नौसेना प्रशिक्षण प्रतिष्ठान, भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला में होना निर्धारित है। इन 16 टीमों में से आठ टीमें 08 नवंबर 2024 को होने वाले फाइनल में पहुंचेंगी।
सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाले स्कूल निम्नलिखित हैं: –
उत्तरी ज़ोन
दिल्ली पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश)
शीलिंग हाउस स्कूल (उत्तर प्रदेश)
डॉ. वीरेन्द्र स्वरूप शिक्षा केन्द्र, अवधपुरी (उत्तर प्रदेश)
सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल, गोयल कैम्पस, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
पूर्वी ज़ोन
श्री शंकर विद्यालय (छत्तीसगढ़)
तेजा विद्यालय (तेलंगाना)
दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना (बिहार)
जॉनसन ग्रामर स्कूल मल्लापुर (तेलंगाना)
दक्षिणी ज़ोन
असीसी विद्यानिकेतन पब्लिक स्कूल, एर्नाकुलम (केरल)
विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चेन्नई (तमिलनाडु)
एक्सेल पब्लिक स्कूल, मैसूरु (कर्नाटक)
बी.वी. भवन, राजली विद्याश्रम, चेन्नई (तमिलनाडु)
पश्चिमी ज़ोन
मुश्तिफंड आर्यन हायर सेकेंडरी स्कूल (गोवा)
कैम्ब्रिज कोर्ट हाई स्कूल (राजस्थान)
जयश्री पेरीवाल हाई स्कूल (राजस्थान)
सेंट एंथोनी एसआर सेकेंडरी स्कूल (राजस्थान)
‘विकसित भारत’ के व्यापक विषय के साथ, थिंक 2024 प्रमुख कार्यक्रमों में से एक के रूप में उभरकर सामने आया है, जो बौद्धिक आदान-प्रदान और प्रतिस्पर्धा के लिए एक मंच प्रदान करता है। योग्य प्रतिभागियों को आईएनए में अत्याधुनिक प्रशिक्षण सुविधाओं का दौरा करने का अनूठा अवसर प्राप्त होगा। भारतीय नौसेना ने सभी प्रतिभागी स्कूल टीमों को शुभकामनाएं दी है क्योंकि वे इस चुनौतीपूर्ण क्विज प्रतियोगिता, थिंक 2024 की अंतिम यात्रा में शामिल हो रहे हैं।