सेना अस्पताल ने मिलिट्री नर्सिंग कैडेट्स के सातवें बैच के लिए कमीशनिंग समारोह का आयोजन किया

Army Hospital organizes commissioning ceremony for the seventh batch of Military Nursing Cadets

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

नई दिल्ली : सेना अस्पताल (आर एंड आर) के नर्सिंग कॉलेज ने 26 सैन्य नर्सिंग कैडेटों के अपने सातवें बैच के कमीशनिंग समारोह का शानदार आयोजन किया, जो चार वर्षों की आवश्यक शिक्षा एवं प्रशिक्षण के समापन का प्रतीक था। यह डिग्री पाठ्यक्रम दिल्ली विश्वविद्यालय के संरक्षण में संचालित किया जाता है।

सेना अस्पताल (आर एंड आर) के निदेशक और कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल शंकर नारायण ने कमीशनिंग समारोह का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सम्मानित अतिथियों, गणमान्य व्यक्तियों और गौरवान्वित अभिभावकों ने भी भाग लिया। लेफ्टिनेंट मुस्कान शर्मा को प्रथम स्थान के लिए रजत पदक, सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button