प्रयागराज जंक्शन और रामबाग रेल लाइन में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग से महाकुंभ में ट्रेनों का परिचालन होगा आसान

Electronic interlocking in Prayagraj Junction and Rambagh railway line will make operation of trains easier in Mahakumbh

  • प्रयागराज जंक्शन और प्रयागराज रामबाग रेल लाइन दोहरीकरण में की गई इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग
  • महाकुंभ में अतिरिक्त मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा आसान
  • नई दिल्ली – हावड़ा रूट पर होगा निर्बाध और सुरक्षित परिचालन
  • वाराणसी, लखनऊ, दीनदयाल उपाध्याय और सतना जाने वाली ट्रेनों के संचालन में होगी सुगमता
  • नये इंटरलॉकिंग के कार्य से प्रयागराज रेल मण्डल की कार्यकुशलता में होगी वृद्धि

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

प्रयागराज : प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के आयोजन को लेकर युद्धस्तर पर तैयारियां चल रही हैं। दिव्य और भव्य महाकुंभ के आयोजन को लेकर प्रयागराज रेल मण्डल में भी पूरे उत्साह के साथ निर्माण कार्य चल रहे हैं। इसी क्रम में उत्तर मध्य रेलवे ने प्रयागराज जंक्शन-प्रयागराज रामबाग दोहरीकरण कार्य के संबंध में नई इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग की स्थापना की गई है। महाकुंभ में प्रयागराज रेल मण्डल लगभग 992 ट्रेनों का संचालन करेगा। प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर क्योसन निर्मित इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग से ट्रेन संचालन में बेहतर फ्लेक्सबिलिटी के लिए 825 रूट उपलब्ध होंगे। नई इंटरलॉकिंग प्रणाली से महाकुंभ के दौरान प्रयागराज जंक्शन स्टेशन से निर्बाध ट्रेन संचालन आसानी से किया जा सकेगा।

अतिरिक्त मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा आसान
प्रयागराज जंक्शन-प्रयागराज रामबाग दोहरीकरण कार्य में नई इंटरलॉकिंग की स्थापना बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है। इसके संबंध में प्रयागराज रेल मण्डल के सीनियर पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि नई इंटरलॉकिंग प्रणाली प्रयागराज जंक्शन से निकलने वाले बहु दिशात्मक यातायात को सुगम बनाएगी। इस रूट पर रिले इंटरलॉकिंग 1993 से काम कर रही थी, जो 30 साल से अधिक पुरानी व्यवस्था थी। नई इंटरलॉकिंग प्रणाली महाकुंभ मेला और उसके बाद प्रयागराज स्टेशन से ट्रेनों को सुचारु एवं अतिरिक्त परिचालन क्षमता प्रदान करेगी। जिससे महाकुंभ के दौरान चलने वाली अतिरिक्त मेला स्पेशल ट्रेनों की आवाजाही, रेग्युलर ट्रेनों के परिचालन में कम से कम व्यवधान पैदा करेगा। नई इंटरलॉकिंग प्रणाली बेहतर फ्लेक्सबिलिटी के लिए प्रयागराज जंक्शन को 825 रूट उपलब्ध कराएगा। जिससे अत्यंत व्यस्त नई दिल्ली-हावड़ा रूट पर निर्बाध और सुरक्षित परिचालन सुनिश्चित किया जा सकेगा।

एक साथ कई ट्रेनों की आवाजाही होगी संभव
नये इंटरलॉकिंग के कार्य से प्रयागराज रेल मण्डल की कार्यकुशलता में वृद्धि हुई है। इस प्रणाली के उपयोग से वाराणसी, लखनऊ, दीनदयाल उपाध्याय और सतना जाने वाली ट्रेनों के विलंबन समय में कमी आएगी। इस कार्य से कई ट्रेनों की आवाजाही एक साथ संभव हो सकेगी। ये कार्य प्रयागराज रामबाग से प्रयागराज जंक्शन पर लाइन नंबर 11 पर रिसेप्शन और लाइन नंबर 10 से नैनी के लिए प्रस्थान संबंधी समस्याएं दूर करेगा। साथ ही प्रयागराज जंक्शन की लाइन नंबर 18 और 19 से ट्रेनों को प्रयाग जंक्शन स्टेशन पर रवाना किया जा सकेगा। इससे प्रयाग स्टेशन से प्रयागराज जंक्शन की लाइन नंबर 13-17 पर भी ट्रेनों का रिसेप्शन हो सकेगा। इससे प्रयागराज जंक्शन के यार्ड में रनिंग लाइनों की उपलब्धता भी बढ़ जाएगी। इंटरलॉकिंग का ये कार्य विशेष रूप से महाकुंभ के दौरान अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन को सुगम और सुरक्षित बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।

Related Articles

Back to top button