वरिष्ठ साहित्यकार रावेल पुष्प को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड देकर नवाज़ा

Senior writer Ravel Pushp was honoured with Life Time Achievement Award

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

कोलकाता : हावड़ा राइटर्स एसोसिएशन ने अपने 58 वें स्थापना दिवस पर हावड़ा के इदारा इम्दादुल गुरबा में एक भव्य आयोजन कर हिंदी के वरिष्ठ साहित्यकार रावेल पुष्प को इस साल का लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड देकर नवाज़ा।

गौरतलब है कि यह संगठन हर साल उर्दू के अपने एक सदस्य तथा गैर सदस्य साहित्यकार एवं हिंदी के साहित्यकार तथा बांग्ला के एक साहित्यकार को भी यह अवार्ड देता है।

उर्दू में जहां जनाब अजीम अंसारी और असगर नदीम निजामी को दिया गया वहीं बांग्ला में कोलकातार जीसू पत्रिका के संपादक कवि सतकर्णि घोष को दिया गया।

‍ इसके अलावा उर्दू के वयोवृद्ध साहित्यकार डॉ शब्बीर अबरवी को कैसर शमीम अवार्ड से नवाजा गया।

वरिष्ठ हिंदी साहित्यकार को डॉ. मुश्ताक अंजुम ने सम्मान पत्र प्रदान करते हुए कहा कि हिंदी साहित्य के परिचित हस्ताक्षर, बहुआयामी प्रतिभा के धनी श्री रावेल पुष्प का बहुमूल्य साहित्यिक अवदान सराहनीय है।

रावेल पुष्प ने कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि हावड़ा राइटर्स एसोसिएशन द्वारा लगातार आधी सदी से भी अधिक इस तरह के आयोजन कर किसी साहित्यकार को सम्मानित करना नेक और सराहनीय काम है। उन्होंने आगे कहा कि अगर हम अपने अंदर की कालिख को दूर कर नेक नजर रखें तो हर जाति और मज़हब के लोग अपने हैं।

जनाब अब्दुल वदूद अंसारी की अध्यक्षता और जावेद मजीदी के संचालन में हुए इस कार्यक्रम में शिरकत कर रहे मेहमानों तथा ख़ास लोगों में शामिल थे- डॉ. शमसुल हसन अंसारी, प्रोफेसर अशरफ अली, सैयद अंजुम रूमान, सैयद हसन, फिरोज मिर्जा, विक्रम घोष, डॉ. शाहिद फ़रोगी, डॉ. शबीरा हिना, ख्वाजा अहमद अब्बास, खुर्शीद इकबाल, वहीदुल हक, मोहम्मद आमीन, सैफुल इस्लाम, जहीरुल इस्लाम तथा अन्य।

Related Articles

Back to top button