सामूहिक प्रयासों के कारण समय के साथ भारत में बाघों की आबादी बढ़ रही है: प्रधानमंत्री

Tiger population in India is increasing over time due to collective efforts: PM

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाघों के संरक्षण की दिशा में सामूहिक प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि समय के साथ भारत में बाघों की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि भारत में 57वें बाघ अभयारण्य को शामिल करना प्रकृति के संरक्षण के प्रति हमारे सदियों पुराने लोकाचार के अनुरूप है।

केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव की एक्स पर एक पोस्ट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा:

“पर्यावरणविदों के लिए यह एक अच्छी खबर है, जो प्रकृति की देखभाल करने की हमारी सदियों पुरानी परंपरा के अनुरूप है। सामूहिक प्रयासों की बदौलत भारत में बाघों की आबादी समय के साथ बढ़ रही है और मुझे विश्वास है कि यह प्रवृत्ति भविष्य में भी जारी रहेगी।”

Related Articles

Back to top button