संभावनाशील युवा कवि अरुणाभ सौरभ को हेमंत स्मृति कविता सम्मान 2024

Hemant Smriti Kavita Samman 2024 to promising young poet Arunabh Saurabh

संतोष श्रीवास्तव

एक प्रेस विज्ञप्ति में पुरस्कार की घोषणा करते हुए संस्था की संस्थापक अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव ने कहा हेमंत फाउंडेशन (पंजीकृत) द्वारा आयोजित वर्ष 2024 का हेमंत स्मृति कविता सम्मान संभावनाशील युवा कवि अरुणाभ सौरभ को उनके कविता संग्रह” मेरी दुनिया के ईश्वर” के लिए दिया जाना तय हुआ है। पुरस्कार फरवरी 2025 को भोपाल में आयोजित समारोह में प्रदान किया जाएगा।

पुरस्कार की संयोजक, संस्था की संस्थापक सचिव डॉ. प्रमिला वर्मा ने बताया-“संग्रह की कविताएं मन को उद्वेलित करती हैं ,और उनकी संवेदना हर दृष्टि से निथर कर भाषा में विन्यस्त होती जाती हैं, और प्रत्येक कविता अपने अर्थों में एक नया संसार रचित करती हैं।

कवि का स्वीकार्य ईश्वर के प्रति
मेरी एक दुनिया है
जहाँ ईश्वर की उपस्थिति चहुँओर बताई गई है
मेरी दुनिया को सँवारने – निखारने की जवाबदेही
मनुष्य की नहीं ईश्वर की है
कई ईश्वर उभरकर आ रहे रोज-रोज
इस कविता में मैं हूँ
मेरी दुनिया है और मेरा ईश्वर बहुवचन में…
कवि के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

हेमंत फाउंडेशन पिछले 23 वर्षों से साहित्य में अपनी पारदर्शिता को लेकर अलग पहचान बनाए हुए है।
23 वां ‘हेमंत स्मृति कविता सम्मान’ अरुणाभ सौरभ को प्रदान करते हुए संस्था गर्व का अनुभव करती है ।एवं अरुणाभ जी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है।

पुरस्कार के सम्माननीय निर्णायक हैं डॉक्टर संजीव कुमार दिल्ली,राजेंद्र गट्टानी भोपाल एवं नीलिमा रंजन भोपाल
पुरस्कार स्वरूप पुरस्कार राशि एवं स्मृति चिन्ह समारोह पूर्वक प्रदान किया जाएगा

Related Articles

Back to top button