योगी के मंत्री 5 दिसंबर से सभी राज्यों के सीएम और गवर्नर को देंगे महाकुंभ में आने का न्योता

Yogi's ministers will invite CMs and governors of all states to attend Maha Kumbh from December 5

अजय कुमार

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रयागराज में 13 जनवरी (मकर संक्रांति) से शुरू हो रहे आस्था के महाकुंभ की तैयारियों को लेकर अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई है। महाकुंभ में पूरी दुनिया से श्रद्धालुओं का आगमन होगा,तो तैयारियों भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की कि गई हैं। योगी सरकार की तैयारी देश के हर गांव से श्रद्धालुओं की इसमें हिस्सेदारी करवाने की है। इसलिए, योगी के तमाम मंत्री 05 दिसंबर से सभी राज्यों में पहुंचकर वहां के मुख्यमंत्री और राज्यपाल के जरिए वहां की जनता को आमंत्रित करेंगे। इसके लिए मंत्रियों के कार्यक्रम तय कर दिए हैं। 5 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच अलग-अलग राज्यों में भ्रमण का कार्यक्रम बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने तीन दिसंबर को मंत्रिमंडल के साथ बैठक में महाकुंभ के ब्रैंडिंग की कार्ययोजना साझा की थी। उन्होंने कहा था कि मंत्री अलग-अलग राज्यों में जाएंगे और वहां की सरकार के मुखिया के जरिए जनता को महाकुंभ स्नान का पुण्य लाभ लेने के लिए प्रेरित करेंगे। सीएम कार्यालय ने राज्यवार मंत्रियों के दौरे का प्रस्ताव तैयार कर उन्हें सूचित कर दिया है। मंत्री आमंत्रण के तौर पर सीएम का पत्र और गंगाजल भी भेंट करेंगे। सीएम खुद भी महाकुंभ से जुड़े रोड शो में हिस्सा ले सकते हैं। उनके कार्यक्रम को अभी अंतिम रूप दिया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य 5 दिसंबर को तेलंगाना जाएंगे। आंध्र प्रदेश की जिम्मेदारी भी उनको सौंपी गई है। केशव के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे। सहयोगी दल सुभासपा के मुखिया व पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर की सिक्किम में ड्यूटी लगाई है। बिहार और पश्चिम बंगाल में सरकार का निमंत्रण लेकर एमएसएमई मंत्री राकेश सचान और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह पहुंचेंगे। दयाशंकर मिश्र दयालु को त्रिपुरा का निमंत्रण सौंपा गया है। गुजरात कैडर के ब्यूरोक्रेट से यूपी में राजनीति का सफर तय करने वाले नगर विकास मंत्री एके शर्मा को गुजरात के सीएम और राज्यपाल के जरिये वहां की जनता को आमंत्रण की जिम्मेदारी दी गई है। उनके साथ स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी होंगे।
मंत्रियों के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय को झारखंड में निमंत्रण लेकर जाने को कहा गया है। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह मध्य प्रदेश जाकर मोहन यादव को महाकुंभ का न्योता देंगे। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण के साथ राजस्थान जाकर वहां की जनता को महाकुंभ के लिए आमंत्रित करेंगे। उनको महाराष्ट्र के भी निमंत्रण का दायित्व सौंपा गया है। यहां उनके साथ कैबिनेट मंत्री संजय निषाद रहेंगे।

Related Articles

Back to top button