सपा और कांग्रेस नेतृत्व हिंसा पर मौन, बांग्लादेश में हिंदू संतों के उत्पीड़न पर भी चुप : डॉ. राजेश्वर सिंह

SP and Congress leadership silent on violence, also silent on persecution of Hindu saints in Bangladesh: Dr. Rajeshwar Singh

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

लखनऊ : संभल और संभल जाने को लेकर जारी ताजे विवाद और बांग्लादेश में लगातार हो रहे हिंदुओं के उत्पीड़न की ख़बरों के बीच सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने वृहस्तपतिवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर विपक्षी पार्टियों के स्टैंड पर निशाना साधते हुए करारा हमला बोला। डॉ. सिंह ने कांग्रेस पार्टी को घेरते हुए अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) से पोस्ट कर लिखा, ”कांग्रेस पार्टी की संवेदनाएं तब कहां चली जाती हैं जब हिंदुओं को प्रताड़ित किया जाता है, सनातन धर्म और आस्था को आहत किया जाता है ?? संभल जाने के लिए इतनी बेचैनी है!

विधायक ने बहराइच, कानपुर, पालघर की घटनाओं से लेकर इजराइल-फिलिस्तीन के मुद्दों पर भी कांग्रेस के स्टैंड पर सवाल उठाते हुए आगे लिखा,”लेकिन जब दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई, तब बहराइच का रास्ता क्यों नहीं दिखा? या फिर इसलिए नहीं गए क्योंकि हत्या एक हिंदू की हुई थी? “कोलकाता के जिस नृशंस हत्याकांड ने पूरे देश झंकझोर कर रख दिया, आपको वहां जाने का समय नहीं मिला! कानपुर में जुमे की नमाज के बाद पत्थरबाजी की निंदनीय घटना होती है तब आप शांतिदूत बनकर क्यों नहीं जाते? हमास जैसे आतंकी संगठन के आतंकियों के एनकाउंटर पर तो संवेदनाओं से भरे ट्वीट आते हैं, हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर मुंह पर ताले पड़ जाते हैं। पालघर में जब संतों की निर्मम हत्या कर दी गई, तब आपकी गठबंधन की सरकार मूकदर्शक बनी रही … आज जब बांग्लादेश में एक हिंदू संत प्रताड़ित हो रहे हैं और उनके वकील पर हमला हो रहा है, तब आपका कोई वक्तव्य नहीं है!!

कांग्रेस के साथ समाजवादी पार्टी पर भी सवाल उठाते हुए डॉ. सिंह ने आगे लिखा,”वैसे तो कांग्रेसी नेता विदेशी धरती पर अपने ही देश को अपशब्द कहने से भी नहीं हिचकते। आजकल तो कांग्रेस और और समाजवादी पार्टी के बीच ‘विशेष’ वोट बैंक जुटाने की होड़ है। क्या आपकी सेक्युलरिज्म की परिभाषा सिर्फ हिंदू-विरोध तक ही सीमित है??”

बता दें कि सरोजनीनगर से भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे उत्पीड़न के विरोध में लगातार मुखर हैं। डॉ. सिंह ने भव्य जन आक्रोश यात्रा निकालने के साथ लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से बांग्लादेशी अल्पसंख्यक हिन्दुओं के पक्ष में अपनी बात रखी है, सभी राजनीतिक – सामाजिक संगठनों को बांग्लादेशी हिन्दुओं के समर्थन में एकजुट होने का आह्वान भी किया है।

Related Articles

Back to top button