भारत-रूस के अंतर-सरकारी आयोग की 21वीं बैठक में भाग लेने के लिए रूस का दौरा करेंगे रक्षा मंत्री

Defence Minister to visit Russia to attend the 21st meeting of the India-Russia Inter-Governmental Commission

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

नई दिल्ली : रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह 08-10 दिसंबर, 2024 तक रूसी संघ की आधिकारिक यात्रा करेंगे। इस यात्रा के दौरान, रक्षा मंत्री और रूस के रक्षा मंत्री श्री एंड्री बेलौसोव 10 दिसंबर, 2024 को मास्को में सैन्य और सैन्य तकनीकी सहयोग पर भारत-रूस के अंतर-सरकारी आयोग (आईआरआईजीसी-एमएंडएमटीसी) की 21वीं बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे।

दोनों नेता सैन्य-से-सैन्य और औद्योगिक सहयोग सहित रक्षा के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच बहुआयामी संबंधों की समीक्षा करेंगे। वे आपसी हितों के समकालीन क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान भी करेंगे।

इस यात्रा के हिस्से के रूप में, रक्षा मंत्री 09 दिसंबर, 2024 को कलिनिनग्राद स्थित यंत्र शिपयार्ड में भारतीय नौसेना के नवीनतम बहु-भूमिका वाले स्टील्थ गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट ‘आईएनएस तुशील’ को भी नौसेना में शामिल करेंगे। इस समर्पण समारोह के लिए नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी श्री राजनाथ सिंह के साथ होंगे।

इसके अलावा, रक्षा मंत्री द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान मारे गए सोवियत सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए मॉस्को में ‘अज्ञात सैनिक की समाधि’ पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। वह भारतीय समुदाय के लोगों से भी बातचीत करेंगे।

Related Articles

Back to top button