मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़

Stampede at Pandit Pradeep Mishra's Katha in Meerut

अजय कुमार

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक संत के सत्संग में भगदड़ और दर्जनों मौत के बाद अब मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में आरती के दौरान बाउंसद के धक्का देने से भक्तों के बीच भगदड़ मच गई है। भगदड़ में कई श्रद्धालु गिर गए और दब गए। आज पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का छठा दिन था। मौके पर पुलिस पहुंची है और बचाव कार्य में जुटी है। किसी के मरने या गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है।. मौके पर पुलिस पहुंची है और बचाव कार्य में जुटी है. बताया जा रहा है कि इनकी कथा को सुनने करीब एक लाख से अधिक लोग मेरठ पहुंचे थे. कल कथा का अंतिम दिन है.जानकारी के मुताबिक, महिलाएं और बुजुर्ग कथा सुनने के लिए आए थे. इसी बीच, बाउंसर्स ने उन्हें रोक दिया. इसके बाद भीड़ में धक्का-मुक्की होने लगी लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे. इस कथा को सुनने कई वीवीआईपी भी मेरठ पहुंचे थे. इस कथा का आयोजन मेरठ के शताब्दी नगर में हो रहा है.

इस कथा का आयोजन शताब्दीनगर में श्री केदारेश्वर सेवा समिति की ओर से किया जा रहा है. 15 दिसंबर से ही कथा हो रही है. कथा दोपहर 1 बजे से शुरू होती है और 4 बजे तक चलती है. हर दिन कथा को सुनने लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. आयोजकों की ओर से वाहनों को खड़ा करने के लिए 7 पार्किंग बनाई गई है. वहीं, लगभग 1000 पुलिसकर्मियों की मौके पर तैनाती है.

Related Articles

Back to top button