कट्टुपल्ली में आयोजित किया गया तीसरे कैडेट प्रशिक्षण जहाज का कील बिछाने का समारोह

Keel Laying Ceremony of 3rd Cadet Training Ship held at Kattupalli

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

तीसरे कैडेट प्रशिक्षण जहाज, यार्ड 18005 का कील बिछाने का समारोह 30 दिसंबर 24 को मेसर्स एल एण्ड टी शिपयार्ड, कट्टुपल्ली में आयोजित किया गया । समारोह की अध्यक्षता रियर एडमिरल रवि कुमार ढींगरा, फ्लैग ऑफिसर तमिलनाडु और पुडुचेरी क्षेत्र ने की, जिसमें रियर एडमिरल जी के हरीश (सेवानिवृत्त), प्रमुख शिपबिल्डिंग बिजनेस, एल एण्ड टी तथा भारतीय नौसेना और मेसर्स एल एण्ड टी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

तीन कैडेट प्रशिक्षण जहाजों के स्वदेशी डिजाइन और निर्माण के लिए रक्षा मंत्रालय और मेसर्स एलएण्डटी के बीच 07 मार्च 23 को अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए थे। इन जहाजों का उपयोग समुद्र में अधिकारी कैडेटों को उनके बुनियादी प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षण देने के लिए किया जाएगा। मित्र देशों के कैडेटों को भी प्रशिक्षण सुविधा प्रदान की जाएगी ।

यह स्वदेशी जहाज निर्माण की दिशा में भारतीय नौसेना की दिशा में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और यह भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत और ‘मेक इन इंडिया’ पहल के दृष्टिकोण के अनुरूप है। दीर्घकालिक एकीकृत परिप्रेक्ष्य योजना (एलटीआईपीपी 2012-27) में भारतीय नौसेना के लिए तीन कैडेट प्रशिक्षण जहाजों के बल स्तर की परिकल्पना की गई है।

Related Articles

Back to top button