संगम पर स्नान करते हुए जनता का विराट रूप देखा- उमा भारती

Saw a huge crowd of people while bathing at Sangam- Uma Bharti

मकर संक्रांति के पावन अवसर पर महाकुम्भ में करोड़ों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
बोली उमा भारती, करोड़ों-करोड़ नर-नारियों के रूप में जैसे नारायण स्वयं संगम पर डुबकियां लगा रहे हों
सजग और सावधान योगी सरकार एवं पुलिस नतमस्तक भाव से सबकी सेवा में रत है- उमा भारती

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

महाकुम्भ नगर : मकर संक्रांति के पावन अवसर पर महाकुम्भ 2025 में शामिल करोड़ों श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। महाकुम्भ में करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ और योगी सरकार द्वारा की गई बेहतरीन व्यवस्थाओं से अभिभूत पूर्व सांसद साध्वी उमा भारती ने इसे अपने लौकिक जीवन का सबसे अनूठा क्षण बताया। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “प्रभु श्रीकृष्ण का जैसा विराट रूप अर्जुन ने देखा, वैसा ही जनता जनार्दन का विराट रूप संगम पर स्नान करते हुए मैंने देखा।”

उमा भारती ने महाकुम्भ में उमड़ी विशाल जनसंख्या को अद्भुत आध्यात्मिक अनुभव बताया। उन्होंने कहा, “करोड़ों-करोड़ नर-नारियों के रूप में जैसे नारायण स्वयं संगम पर डुबकियां लगा रहे हों।” पूर्व सांसद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार के कुशल प्रबंधन की सराहना की। उन्होंने कहा, “सजग और सावधान योगी जी की सरकार का प्रशासन एवं पुलिस नतमस्तक भाव से सबकी सेवा में रत है।”

महाकुम्भ में व्यवस्था और श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री, उनके सहयोगियों, प्रशासन और पुलिस को अभिनंदन और बधाई दी। महाकुम्भ 2025 ने न केवल आध्यात्मिकता का संदेश दिया है, बल्कि इसे सफल बनाने में योगी सरकार की प्रतिबद्धता भी स्पष्ट रूप से दिखाई देती है।

Related Articles

Back to top button