समय से पूरा हो कन्वेंशन सेंटर और मेट्रो स्टेशन का कार्य, गुणवत्ता का रखें विशेष ध्यानः मुख्यमंत्री

Convention center and metro station work should be completed on time, pay special attention to quality: Chief Minister

  • सीएम योगी ने कानपुर जनपद के चुन्नीगंज में निर्माणाधीन कन्वेंशन सेंटर और मेट्रो स्टेशन का किया निरीक्षण, संबंधित अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
  • कानपुर में चल रहे विकास कार्यों को पूरी गति से पूर्ण कराने का दिया निर्देश, समयबद्धता पर मुख्यमंत्री का विशेष जोर
  • एग्जिबिशन हॉल, ऑडिटोरियम, कॉन्फ्रेंस हॉल, मीटिंग रूम और फूड कोर्ट समेत अत्याधुनिक सुविधाएं से लैस होगा कन्वेंशन सेंटर

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

कानपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को जनपद कानपुर नगर का दौरा कर शहर में चल रही विकास परियोजनाओं का जायजा लिया। अपने दौरे के दौरान उन्होंने चुन्नीगंज में निर्माणाधीन कन्वेंशन सेंटर और चुन्नीगंज मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ समय से काम पूरा करने के सख्त निर्देश दिए।

शहर को नई पहचान देगा कन्वेंशन सेंटर
मुख्यमंत्री ने सबसे पहले 15,383.43 स्क्वायर मीटर में बन रहे निर्माणाधीन कन्वेंशन सेंटर का दौरा किया। यह सेंटर दो एग्जिबिशन हॉल, ऑडिटोरियम, कॉन्फ्रेंस हॉल, मीटिंग रूम, फूड कोर्ट, गेस्ट रूम, डायनिंग एरिया, बिजनेस सेंटर और एडमिन ब्लॉक से सुसज्जित होगा। सीएम योगी ने अधिकारियों से निर्माण की प्रगति पर जानकारी ली और इसे तय समय पर पूरा करने की हिदायत दी।

मेट्रो स्टेशन के शीघ्र संचालन के निर्देश
इसके बाद मुख्यमंत्री ने चुन्नीगंज मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण किया, जो कानपुर मेट्रो परियोजना का हिस्सा है। उन्होंने मेट्रो संचालन से जुड़ी तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को शीघ्र संचालन शुरू करने के निर्देश दिए। कानपुर में मेट्रो के दो कॉरिडोर पर काम चल रहा है- पहला आईआईटी कानपुर से नौबस्ता तक (21 स्टेशन) और दूसरा कानपुर विश्वविद्यालय से बर्रा-8 तक (8 स्टेशन)। कानपुर मेट्रो की सीएम योगी ने 2021 में शुरुआत की थी और अब दूसरे फेज का काम पूरा होने के बाद वह इसका भी शुभारंभ कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button