मलाड मस्ती 2025 : बॉलीवुड, टीवी और म्यूजिक इंडस्ट्री के कई सितारों ने दर्शकों का दिल जीत लिया

Malad Masti 2025: Many stars from Bollywood, TV and music industry won the hearts of the audience

अनिल बेदाग

मुंबई : मलाड मस्ती 2025 का आयोजन बेहद खास और मनोरंजक रहा, जहां बॉलीवुड, टीवी और म्यूजिक इंडस्ट्री के कई सितारों ने अपनी उपस्थिति से दर्शकों का दिल जीत लिया। विधायक असलम शेख के नेतृत्व में आयोजित इस इवेंट में मनोरंजन और मस्ती का शानदार संगम देखने को मिला।

डांसर और एक्टर राघव जुयाल ने अपनी मजेदार हरकतों और पब्लिक इंटरेक्शन से शो में जान डाल दी। उन्होंने अपने सीनियर और प्रेरणा स्रोत शारिब हाशमी की तारीफ करते हुए उनकी फिल्म संगी का प्रमोशन किया, वहीं, किल फिल्म के अपने पॉपुलर डायलॉग को मजेदार अंदाज में पेश करते हुए राघव ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया।

शारिब हाशमी ने मलाड मस्ती के सफल आयोजन के लिए असलम शेख की सराहना की और बताया कि वह पिछले 8 सालों से इस आयोजन का हिस्सा बनते आ रहे हैं।

फेमस रैपर एमीवे बंटाई ने अपनी परफॉर्मेंस से माहौल को चार चांद लगा दिए। उनकी एनर्जी और फैन्स के साथ इंटरेक्शन ने उन्हें इवेंट का सुपरस्टार बना दिया।

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने अपनी गुजराती फिल्म का प्रमोशन किया, जबकि ईशा मालवीय ने अपने शो से जुड़ी दिलचस्प बातें साझा कीं।

गायक दिलबाग सिंह, फरहान साबरी, और अन्य कलाकारों ने अपनी परफॉर्मेंस से इस सुबह को यादगार बनाया।

मलाड मस्ती का सफल आयोजन गोल्ड मेडल कंपनी, ब्राईट आउटडोर, अपार एडवरटाइजिंग, और क्लाउड नाइन जैसे स्पॉन्सर्स के सहयोग से हुआ। इवेंट को महेश राव और शेखर सिंह ने कुशलता से एक्सेक्यूट किया। सभी सेलेब्रिटीज़ ने इस भव्य आयोजन के लिए असलम शेख और उनकी टीम का दिल से आभार प्रकट किया।

इस इवेंट ने एक बार फिर साबित किया कि मलाड मस्ती का जादू लोगों के दिलों पर राज करता है.

Related Articles

Back to top button