राष्ट्रपति ने 76वें गणतंत्र दिवस पर भारतीय नौसेना कर्मियों को विशिष्ट सेवा और वीरता पुरस्कारों को मंजूरी दी

President approves Distinguished Service and Gallantry Awards to Indian Navy personnel on 76th Republic Day

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

76वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर निम्नलिखित नौसेना कर्मियों को वीरता/विशिष्ट सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

परम विशिष्ट सेवा पदक

  1. वाइस एडमिरल संजय जसजीत सिंह एवीएसएम एनएम
  2. वाइस एडमिरल राजेश सुधाकर पेंढारकर एवीएसएम वीएसएम
  3. वाइस एडमिरल सूरज बेरी एवीएसएम एनएम वीएसएम
  4. वाइस एडमिरल श्रीनिवास वेन्नम एवीएसएम एनएम

अति विशिष्ट सेवा पदक

1 वाइस एडमिरल लोचन सिंह पठानिया

2 वाइस एडमिरल राजेश धनखड़ एनएम

3 वाइस एडमिरल चेंपकविलास राममोहन प्रवीण नायर एनएम

4 रियर एडमिरल संदीप मेहता वीएसएम

5 रियर एडमिरल मनीष शर्मा एनएम

6 रियर एडमिरल जनक बेवली वीएसएम

7 रियर एडमिरल मनीष चड्ढा वीएसएम

8 रियर एडमिरल सिरिल थॉमस वीएसएम

युद्ध सेवा पदक

  1. कमोडोर कार्तिक श्रीमल

नव सेना पदक (वीरता)

1 लेफ्टिनेंट कमांडर सौरभ मलिक

2 लेफ्टिनेंट कमांडर सत्यम सिंह

नव सेना पदक (कर्तव्य के प्रति समर्पण)

1 रियर एडमिरल बिमल कुमार माधवन नायर

2 कमोडोर कम्बोज राजेश कुमार

3 कमोडोर गौरव मेहता

4 कमोडोर कपिल मेहता

5 कमोडोर रमना नडेला

6 कमोडोर आज़ाद शिराज हुसैन

7 कमोडोर आर रघु नायर

8 कप्तान (टीएस) अजय चेल्लप्पन

विशिष्ट सेवा पदक

  1. रियर एडमिरल उपल कुंडू
  2. रियर एडमिरल रवनीश सेठ
  3. रियर एडमिरल अश्विनी कुमार टिक्को
  4. सर्जन रियर एडमिरल मनीष सुभाषराव होनवाड
  5. रियर एडमिरल श्रीराम अमूर
  6. कमोडोर सुनील राजशेखरन
  7. कमोडोर मनोज शर्मा
  8. कमोडोर दीपक सिंघल
  9. कमोडोर साईराम बालाजी
  10. कमोडोर राणा वीरेंद्र सिंह
  11. कमोडोर मनोज कुमार झा
  12. कमोडोर सौनक चटर्जी
  13. कमोडोर आकाश चतुर्वेदी
  14. कैप्टन आशू गुप्ता
  15. कैप्टन (टीएस) समरा परमदीप सिंह
  16. कमांडर संदीप मोरे
  17. अनूप कुमार मैकेरा I

Related Articles

Back to top button