मौनी अमावस्या से पहले ही लगभग 5 करोड़ ने किया संगम स्नान, अब तक करीब 20 करोड़ पहुंचा स्नानार्थियों का आंकड़ा

Even before Mauni Amavasya, about 5 crore people took bath in Sangam, till now the number of bathers has reached about 20 crores

  • महाकुम्भ में उमड़ा आस्था का जनसमूह, करोड़ों श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में लगाई पावन डुबकी
  • सीएम योगी ने संतों, साधकों और श्रद्धालुओं को दी मौनी अमावस्या की बधाई और शुभकामनाएं
  • मौनी अमावस्या से पहले ही करोड़ों की संख्या में संगम तट पर पहुंचे श्रद्धालु
  • रविवार और सोमवार को भी 3.3 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया स्नान
  • साधु-संतों, श्रद्धालुओं, कल्पवासियों, स्नानार्थियों और गृहस्थों ने किया संगम स्नान

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

महाकुम्भ नगर : मां गंगा, मां यमुना और अदृश्य मां सरस्वती के पवित्र संगम में श्रद्धा और आस्था से ओत-प्रोत साधु-संतो, श्रद्धालुओं, कल्पवासियों, स्नानार्थियों और गृहस्थों का स्नान मंगलवार को नए शिखर पर पहुंच गया। मौनी अमावस्या के अमृत स्नान से एक दिन पूर्व मंगलवार को करीब 5 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पावन डुबकी लगाई। यह महाकुम्भ में स्नानार्थियों की एक दिन में सर्वाधिक संख्या है। इसके साथ ही, महाकुम्भ में अब तक करीब 20 करोड़ लोगों ने स्नान कर लिया है। इससे पहले रविवार और सोमवार को भी 3 करोड़ से ज्यादा लोगों ने त्रिवेणी संगम में पावन स्नान किया था। योगी सरकार का अनुमान है कि मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ और पूरे महाकुम्भ में 45 करोड़ से ज्यादा स्नान करेंगे।

मंगलवार को रात 8 बजे तक 4.83 करोड़ लोगों ने स्नान कर लिया। यह अब तक की सर्वाधिक संख्या है। इससे पूर्व मकर संक्रांति पर 3.5 करोड़, पौष पूर्णिमा पर 1.7 करोड़, इसी रविवार को 1.74 करोड़ तो सोमवार को 1.55 करोड़ लोगों ने त्रिवेणी संगम में स्नान किया। इसमें 10 लाख कल्पवासियों के साथ-साथ देश विदेश से आए श्रद्धालु एवं साधु-संत शामिल रहे।

सीएम योगी ने दी मौनी अमावस्या की बधाई और शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौनी अमावस्या की पूर्व संध्या पर देश भर के श्रद्धालुओं को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘सनातन आस्था के महापर्व महाकुम्भ-2025 में मौनी अमावस्या के महाव्रत में शामिल होने वाले सभी पूज्य संतों, साधकों एवं श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन एवं प्रदेश वासियों को मौनी अमावस्या की शुभकामनाएं। दिव्य-भव्य-डिजिटल महाकुम्भ 2025 प्रयागराज में ‘अमृत स्नान’ के महापुण्य को प्राप्त करने के लिए पधारे सभी साधु-संत गण, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं का हृदय से अभिनंदन। मां गंगा, भगवान भास्कर की कृपा आप सभी पर बनी रहे, सारे देशवासी एकजुट रहें, यही प्रार्थना है।’

Related Articles

Back to top button