फाइलेरिया रोधी अभियान में हाथ मिलाएंगे एनआरएलएम, पंचायती राज और बेसिक शिक्षा

NRLM, Panchayati Raj and Basic Education will join hands in anti-filaria campaign

  • प्राथमिक स्कूलों से लेकर प्रधान तक अभियान से पहले जागरूकता व प्रतिरोधी परिवारों को समझाने पर होगा जोर
  • प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने तीनों विभागाध्यक्षों को लिखा पत्र, सहयोग की अपील

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश में 10 फरवरी से शुरू होने जा रहे फाइलेरिया रोधी अभियान मास ड्रग एडिमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम), पंचायती राज व बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर दवा खिलाएंगे। ऐसे में सीएम योगी की मंशा के अनुरुप प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा ने तीनों विभागाध्यक्षों को सहयोग देने के लिए पत्र लिखा है।

14 जनपदों और 45 ब्लॉक में चलाया जाएगा एमडीए राउंड
डबल इंजन की सरकार ने देश को वर्ष 2027 तक फाइलेरिया मुक्त बनाने का लक्ष्य तय किया गया है। ऐसे में 10 से 28 फरवरी तक प्रदेश के 14 जनपदों (लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, अमेठी, बलिया, बरेली, चित्रकूट, हमीरपुर, जालौन, जौनपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, प्रयागराज और सोनभद्र) के 45 ब्लाॅक में एमडीए राउंड चलाया जाएगा, जिसमें एक वर्ष से छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं व गंभीर रोगियों को छोड़कर सभी स्वस्थ जनमानस को फाइलेरिया रोधी दवाएं खिलाई जानी हैं। पत्र के अनुसार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अधीन पोषण सखी मिशन मैनेजर व ब्लाक मैनेजर सक्रिय हैं व राज्य सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों में सहयोग करते हैं। एमडीए राउंड से पहले सभी पोषण सखियां अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर अभियान का प्रचार-प्रसार करेंगी और अभियान के दौरान प्रतिरोधी परिवारों को समझा-बुझाकर दवा खिलाने में टीम का सहयोग करेंगी। मिशन मैनेजर व ब्लाक मैनेजर इन गतिविधियों का पर्यवेक्षण करेंगे।

बच्चों को प्रार्थना सभा में फाइलेरिया के बारे में दें जानकारी
प्रमुख सचिव ने पंचायती राज विभागाध्यक्ष को पत्र लिखकर बीते साल फरवरी व अगस्त राउंड में मिले अपेक्षित सहयोग के लिए सराहा है और इस बार भी जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, बीडीसी सदस्य, ब्लाक प्रमुख व प्रधान द्वारा 10 फरवरी को अपने क्षेत्र में उपस्थित रहकर कार्यक्रम का शुभारंभ करने व स्वयं दवा खाकर जनमानस को दवा खाने के लिए प्रेरित करने तथा प्रतिरोधी परिवारों को समझा बुझाकर दवा खिलाने में टीम का सहयोग करने को कहा है। उन्होंने बेसिक शिक्षा महानिदेशक से सभी स्कूलों में अभियान से पहले रैली निकलवाने, प्रार्थना सभा में फाइलेरिया के बारे में जानकारी देने, अभियान के दिन बच्चों की डायरी में फाइलेरिया से बचाव की जानकारी अंकित करने, अभियान के दिन बच्चों को भोजन के उपरांत फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करवाने तथा अभियान के समय शिक्षकों द्वारा प्रतिरोधी परिवारों को समझा बुझाकर दवा खिलाने में सहयोग देने को कहा है।

Related Articles

Back to top button