भीषण हादसा : दो अधिवक्ताओं की मौत

Horrific accident: two lawyers died

अजय कुमार

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले के चिनहट थाना क्षेत्र के नौबस्ता कला गांव में शनिवार सुबह एक भीषण हादसा हुआ। सुबह के समय एक कार अनियंत्रित होकर भेलू कला तालाब में गिर गई, जिससे उसमें सवार दो अधिवक्ताओं की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब कार संदिग्ध हालात में तालाब में समा गई। ग्रामीणों की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मेहनत के बाद तालाब से डूबे हुए कार को बाहर निकाला।

पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में कार के अंदर दो लोग सवार थे, जो दोनों ही वरिष्ठ अधिवक्ता थे। मृतक वकीलों की पहचान हाईकोर्ट के स्टैंडिंग काउंसिल कुलदीप कुमार अवस्थी और हाईकोर्ट के ब्रीफ होल्डर शशांक सिंह के रूप में हुई है। दोनों वकील किसी महत्वपूर्ण मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट आ रहे थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे के समय कार की गति तेज बताई जा रही है, हालांकि दुर्घटना के कारणों की पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button