महाकुम्भ 2025: भ्रामक पोस्ट फैलाने वाले 14 एक्स अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई

Mahakumbh 2025: Action against 14X accounts spreading misleading posts

  • महाकुम्भ से संबंधित भ्रामक पोस्ट और अफवाहें फैलाने वालों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा
  • सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही गलत सूचनाओं की नियमित हो रही मॉनिटरिंग
  • झारखंड के धनबाद में हुई एक पुरानी घटना के वीडियो को भ्रामक रूप से महाकुम्भ से जोड़कर किया प्रसारित
  • 14 एक्स अकाउंट को चिन्हित कर कोतवाली कुम्भ मेला में पंजीकृत किया गया अभियोग, विधिक कार्यवाही भी शुरू

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

महाकुम्भ नगर : प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ 2025 से संबंधित भ्रामक पोस्ट और अफवाहें फैलाने वालों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार के निर्देशानुसार सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही गलत सूचनाओं की मॉनिटरिंग की जा रही है, और दोषियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही थी झूठी अफवाहें
मॉनिटरिंग के दौरान यह पाया गया कि कुछ एक्स अकाउंट्स ने झारखंड के धनबाद में हुई एक पुरानी घटना के वीडियो को भ्रामक रूप से प्रयागराज महाकुंभ से जोड़कर प्रसारित किया। इन पोस्ट में यह झूठा दावा किया गया कि “महाकुम्भ में अपने गुमशुदा परिजनों की तलाश कर रहे श्रद्धालुओं को योगी सरकार की पुलिस बेरहमी से पीट रही है।”

जब इस वीडियो की फैक्ट चेकिंग की गई, तो यह धनबाद, झारखंड का निकला, जहां 01 जनवरी 2025 को स्थानीय पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया था। कुम्भ मेला पुलिस ने अपने आधिकारिक अकाउंट से इस वीडियो का खंडन भी किया।

उत्तर प्रदेश पुलिस की छवि धूमिल करने की कोशिश
प्रशासन ने इसे राज्य सरकार और पुलिस की छवि खराब करने तथा जनता में विद्वेष फैलाने का षड्यंत्र माना। इस मामले में 14 एक्स अकाउंट को चिन्हित कर कोतवाली कुम्भ मेला में अभियोग पंजीकृत किया गया और विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

भ्रामक पोस्ट करने वाले 14 एक्स अकाउंट:

  1. Sanjay Kalyan (@sanjaykalyan_)
  2. किरण पट्टनायक (@kiran_patniak)
  3. Mahfooz Hasan (@MahfoozHasan16)
  4. R.N SONU ANSARI (@RNSONUANSARI1)
  5. बोलता बहुजन (@BoltaBahujan_)
  6. Zuber Khan (@ZuberKh14482101)
  7. शुभम कोरी (@D9cqyCj2Rd8zP3d)
  8. Satyapal Arora (@JanAwaaz3)
  9. Naveen Mishra (@NaveenM96466923)
  10. Ghanshyam Kumar (G.K. Bhartiya) (@gkbhartiya1992)
  11. लोकशाही मैं गुलाम (@india141951)
  12. DHARMESH SINGH (@dharmeshkumar37)
  13. Md Zubair Akhtar (@zubairakhtar_)
  14. Anand Kamble (@AKamble72444) फर्जी खबर फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
    प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि महाकुम्भ से जुड़ी भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही जारी रहेगी। उत्तर प्रदेश पुलिस महाकुम्भ 2025 को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और आम जनता से अपील करती है कि किसी भी भ्रामक सूचना पर विश्वास न करें और आधिकारिक स्रोतों से ही जानकारी प्राप्त करें।

Related Articles

Back to top button