
रक्षा-राजनीति नेटवर्क
लखनऊ : सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग के अंतर्गत आयोजित क्रिकेट चैम्पियनशिप (इंटर स्कूल) के सेमी-फाइनल मुकाबलों ने दर्शकों और खिलाड़ियों में जबरदस्त जोश और उत्साह भर दिया। खेल के प्रति युवाओं की बढ़ती रुचि और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ावा देने में सरोजनीनगर के लोकप्रिय विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग के 6ठवें चरण में आयोजित क्रिकेट चैम्पियनशिप के अंतर्गत इंटर स्कूल के सेमी फाइनल मुकाबले खेले गए, जबकि इंटर स्पोर्ट्स क्लब के लीग मैच अभी खेले जा रहे हैं।
कानपुर रोड स्थित जय जगत पार्क में पिछले 2 माह से अधिक समय से चल रही डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा आयोजित ‘क्रिकेट चैंपियनशिप’ के इंटर स्कूल का पहला सेमी फाइनल मुकाबला अवध कॉलेजिएट और सेंट फ्रांसिस मिशन स्कूल के बीच खेला गया, जोश और उत्साह से भरे दोनों टीमों के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें सेंट फ्रांसिस मिशन स्कूल ने 54 रनों से शानदार जीत दर्ज की। वहीं इंटर स्कूल का दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला आदर्श इंडिया मोंटेसरी इंटर कॉलेज बनाम पीबीएसएन इंटर कॉलेज खेला गया, इस बेहद रोमांचक मुकाबले में आदर्श इंडिया मोंटेसरी इंटर कॉलेज ने 2 रनों के मार्जिन से करीबी जीत दर्ज की। इसी के साथ सेंट फ्रांसिस मिशन स्कूल और आदर्श इंडिया मोंटेसरी इंटर कॉलेज ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
सेमी फाइनल की दोनों विजेता टीमों को ट्रोफी, स्पोर्ट्स किट तथा सभी खिलाडियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, डॉ. सिंह ने इंटर स्कूल के दोनों फाइनलिस्टों को बधाई और आगामी फ़ाइनल मुकाबले के लिए शुभकामनाएँ देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। बता दें फाइनल मुकाबले के लिए खिलाडियों, उनके कोच तथा दर्शकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।
जारी है क्रिकेट चैंपियनशिप (इंटर स्पोर्ट्स क्लब) के लीग मुकाबले
क्रिकेट चैम्पियनशिप: 68 दिनों में 99 मैचों का सफल आयोजन
सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग का रोमांच थमने का नाम नही ले रहा है, खिलाडियों के जबरदस्त उत्साह के साथ क्रिकेट चैंपियनशिप के अंतर्गत इंटर स्पोर्ट्स क्लब का लीग मैच अभी निरंतर चल रहे हैं, रविवार को इंटर स्पोर्ट्स क्लब के चार लीग मुकाबले खेले गए। बता दें 68 दिनों से आयोजित क्रिकेट चैंपियनशिप में 99 लीग मैचों का आयोजन किया जा चुका है। इस लीग के जरिये डॉ. सिंह का युवाओं को मेंटली अलर्ट और फिजिकली फिट रखने और सरोजनीनगर को स्पोर्ट्स कांस्टेंसी बनाने का संकल्प साकार होता दिख रहा है साथ ही युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा निखारने का उत्कृष्ट मंच भी मिल रहा है।