हम विश्व से आग्रह करते हैं कि वे आएं और हमारे देश में निवेश करें तथा हमारी युवा शक्ति पर दांव लगाएं!: प्रधानमंत्री

We urge the world to come and invest in our country and bet on our youth power!: Prime Minister

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस बात पर जोर देकर कहा कि भारत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है और इसका जनहित में उपयोग कर रहा है। उन्‍होंने विश्व से भारत में आकर निवेश करने तथा यहां की युवा शक्ति पर दांव लगाने का आग्रह किया।

गूगल और अल्फाबेट के सीईओ श्री सुंदर पिचाई से मुलाकात पर संतोष व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री ने एक्स पर उनके पोस्ट का जवाब इस प्रकार दिया:

“आपसे मिलकर खुशी हुई @sundarpichai भारत एआई में उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है, इसका उपयोग जनहित के लिए कर रहा है। हम दुनिया से आग्रह करते हैं कि वे आएं और हमारे देश में निवेश करें तथा हमारी युवा शक्ति पर दांव लगाएं!”

Related Articles

Back to top button