प्रधानमंत्री ने हेराथ पोश्ते के अवसर पर कश्मीरी पंडितों को बधाई दी

Prime Minister congratulated Kashmiri Pandits on the occasion of Herath Poshte

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज हेराथ पोश्ते के अवसर पर कश्मीरी पंडितों को बधाई दी।

एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा: “हेराथ पोश्ते! यह त्यौहार हमारे कश्मीरी पंडित बहनों और भाइयों की जीवंत संस्कृति से निकटता से जुड़ा हुआ है। इस पावन अवसर पर मैं सभी के लिए सद्भाव, अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करता हूं। यह अवसर सभी के सपनों को पूरा करे, नए अवसर पैदा करे और सभी के लिए स्थायी खुशियां लेकर आए।”

Related Articles

Back to top button