अंकित लोधी हत्याकांड: मृतक की मां से मिले विधायक राजेश्वर, कहा सभी आरोपियों को दिलाएंगे कड़ी सजा

Ankit Lodhi murder case: MLA Rajeshwar met the mother of the deceased, said that he will give strict punishment to all the accused

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

लखनऊ : सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ग्राम बेहटा, थाना काकोरी निवासी अंकित लोधी जी के आवास पर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की और गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने मृतक की माँ विजयलक्ष्मी जी को आश्वस्त किया कि पीड़ित परिवार को हरसंभव न्याय दिलाने के लिए वे पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

ज्ञात हो कि 19 फरवरी 2025 को भू-माफियाओं ने अंकित लोधी की निर्मम हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि शेष की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। विधायक ने स्पष्ट किया कि इस जघन्य अपराध में कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा।

विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव (गृह) को पत्र लिखकर हत्या के मुख्य गवाहों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। साथ ही, उन्होंने आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट निरुद्ध कर उनकी संपत्ति जब्त करने और गुंडा एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई कर उन्हें जिला बदर करने और की मांग भी की है। विधायक ने इस प्रकरण में आरोपियों को प्रश्रय देने वालों की भी गहन जांच कराने का आग्रह किया है। अपने पत्र में उन्होंने लिखा कि भू-माफियाओं के आतंक को रोकना अत्यंत आवश्यक है।

भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जे, संपत्ति अर्जन और हत्याओं की दुखद घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने प्रशासन से तत्काल और कठोरतम कार्रवाई की मांग की है। विधायक का स्पष्ट मानना है कि, सरोजनीनगर में ऐसे अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं है। प्रशासन को तत्काल सख्त कार्रवाई करनी होगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।

इस दौरान श्राजेश सिंह चौहान, शिव शंकर सिंह शंकरी, रामा शंकर त्रिपाठी, मनीष द्विवेदी, राजेंद्र सिंह राजू , रेखा राजपूत, श्याम मनोहर लोधी, ब्लॉक प्रमुख सुनील रावत, लवकुश रावत, के एन सिंह, पवन सिंह, सोनू माली, राज कुमार लोधी, संजय लोधी, मंडल अध्यक्ष शिव बक्श सिंह, विवेक राजपूत, रामेन्द्र लोधी, शिव नंदन लोधी, सुशील रावत, अनिल लोधी, सुशील पाल, धमेंद्र पाल, राम शरण प्रजापति सहित अन्य भाजपा नेता व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button