पहले से कहीं अधिक उग्र, खतरनाक और अजेय नज़र आ रहे हैं बागी 4 के टाइगर श्रॉफ

Tiger Shroff looks more fierce, dangerous and unstoppable than ever in Baaghi 4

अनिल बेदाग

मुंबई : बागी 4 के निर्माताओं ने हाई-ऑक्टेन फ्रेंचाइजी का एक नया पोस्टर जारी किया है। नए पोस्टर में इंटेंसिटी झलक रही है, जिसमें एक्शन सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ पहले से कहीं अधिक उग्र, खतरनाक और अजेय नज़र आ रहे हैं। टैगलाइन, “दिस टाइम, ही इज नौट द सेम,” इस फिल्म में उनके ज़बरदस्त परिवर्तन का संकेत देता है, जो अब तक की सबसे धमाकेदार भाग साबित होने वाला है।

बॉलीवुड के सबसे युवा एक्शन किंग, ग्लोबल एक्शन और फिटनेस आइकन, और फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज़ पैदा करने वाले सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ हर फिल्म के साथ अपनी सीमाओं को तोड़ते जा रहे हैं। ‘बागी 4’ 5 सितंबर 2025 को रिलीज होने वाली है, और इस फिल्म को लेकर पहले से ही दर्शकों में ज़बरदस्त उत्साह है।

टाइगर, जिन्होंने भारतीय सिनेमा में अपने ग्रैविटी-डिफाइंग स्टंट्स, बेमिसाल मार्शल आर्ट्स और अविश्वसनीय डेडिकेशन से एक्शन की परिभाषा ही बदल दी है, एक बार फिर साबित कर रहे हैं कि वह इस पीढ़ी के सबसे बड़े एक्शन आइकन हैं।

देशभर में उनके फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं, और ‘बागी 4’ का यह पोस्टर उनके लिए किसी तोहफे से कम नहीं—टाइगर श्रॉफ के अब तक के सबसे इंटेंस, विकसित और दमदार अवतार की झलक।

Related Articles

Back to top button