आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत है उत्तराखंड का हर्षिल-मुखबा आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत है : प्रधानमंत्री

Harshil-Mukhba of Uttarakhand is full of spiritual energy: Prime Minister

अजय कुमार

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे. सबसे पहले पीएम ने मॉ गंगा का मायका कहे जाने वाले उत्तरकाशी के मुखबा गांव में उनकी पूजा-अर्चना के साथ आरती भी की। यहां उनका पूजा अर्चना के साथ स्वागत किया गया। यहां के लोगों से मुलाकात के बाद पीएम हर्षिल पहुंचे।जहां मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे यहां आकर ऐसा लग रहा है कि जैसे मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है। मोदी ने कहा कि आज एक बार फिर यहाँ आकर,आप सब अपने परिवारजनों से मिलकर मैं धन्य हो गया हूं।

उधर, हर्षिल में एक जनसभा को संबोधित किया.उन्होंने अपना भाषण गंगा मैया की जय से शुरू किया और गंगा मैया की जय पर ही भाषण खत्म किया. उन्हें सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग जनसभा में पहुंचे थे. पीएम मोदी जब हर्षिल और मुखबा पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत किया गया. बता दें कि पीएम मोदी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आग्रह पर शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गुरुवार को हर्षिल-मुखबा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उत्तरकाशी जिले के इस सीमावर्ती क्षेत्र में गजब का उत्साह और उल्लास देखने को मिला.

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित कर कहा कि उत्तराखंड का हर्षिल-मुखबा आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत है। चार धाम और अनंत तीर्थों का आशीर्वाद जीवनदायिनी मां गंगा का ये शीतकालीन गद्दी स्थल है। आज एक बार फिर यहां आकर, आप सब अपने परिवारजनों से मिलकर मैं धन्य हो गया हूं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि मां गंगा के आशीर्वाद से ही मुझे दशकों तक उत्तराखंड की सेवा करने का मौका मिला। मेरा मानना है कि उन्हीं की कृपा से मैं काशी पहुँचा और अब काशी के सांसद के रूप में सेवा कर रहा हूं।

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा केंद्रीय कैबिनेट सरकार ने केदारनाथ और हेमकुंड साहिब रोपवे प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है. इससे तीर्थयात्री चढ़ाई से बच सकेंगे. सोनप्रयाग से केदारनाथ के बीच रोपवे 12.9 किमी लंबा होगा, जिस पर 4081 करोड़ रुपए के खर्च का अनुमान है. वहीं, हेमकुंड साहिब रोपवे पर 2730 करोड़ रुपए खर्च होंगे. यह गोविंद घाट से हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे तक की यात्रा को सुगम बनाएगा. यह प्रोजेक्ट चार से छह साल में पूरे हो जायेंगे।

पीएम मोदी ने गढ़वाली भाषा में अपने भाषण की शुरुआत की। और कहा,’म्यारा प्यारा भाई भेणी, मेरी सयवा सोंदी’। पीएम ने कहा कि यह दशक उत्तराखंड का बन रहा है। उत्तराखंड की प्रगति के लिए नए रास्ते खुले हैं। उन्होंने यहां के शीतकालीन पर्यटन को प्रदेश के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण कदम बताया। पीएम ने कहा कि घाम तापो पर्यटन उत्तराखंड के नया आमाम लेकर आएगा। मोदी ने कहा कि माणा, जादूंग, टिम्मरसैंण में तेजी से पर्यटन बढ़ रहा है। ऐसी व्यवस्था करेंगे जिससे उत्तराखंड हर सीजन में ऑन सीजन रहेगा। मोदी ने लोगों से उत्तराखंड में आकर शादी करने की अपील की। उन्होंने कहा कि डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उत्तराखंड को चुने। साथ ही उन्होंने फिल्मों की शूटिंग के लिए उत्तराखंड को बेहतर बताया।

उत्तराखंड में 50 टूरिस्ट डेस्टिनेशन विकसित करने की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। इसके साथ ही मोदी ने कॉरपोरेट घरानों से आग्रह किया कि वह अपनी बैठकों के लिए उत्तराखंड आएं। पीएम मोदी ने कहा कि यहां विंटर योगा सेशन आयोजित किए जाएं। पीएम ने धामी सरकार से कहा कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के लिए प्रतियोगिता आयोजित करें। वह उत्तराखंड के विंटर टूरिज्म पर शॉर्ट फिल्म बनाएं। जो सबसे अच्छी बनाएं उन्हें इनाम दें। इससे प्रदेश के खूबसूरत स्थलों की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी।

Related Articles

Back to top button