मेधावी छात्राओं को मिलेगी स्कूटी, कामकाजी महिलाओं के लिए खुलेगा छात्रावास

Meritorious girl students will get scooty, hostel will be opened for working women

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

लखनऊ : सामान्य बजट 2025-26 में नारी शक्ति के सम्मान को लेकर किए गए प्राविधानों पर सीएम योगी ने विधानसभा में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बार बजट में मेधावी छात्राओं के लिए रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना लाई गई है, जबकि कामकाजी महिलाओं के लिए 7 जनपदों में अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर छात्रावास खोले जाएंगे। उन्होंने विपक्ष पर हमला किया कि आप हर अच्छे कार्य का विरोध करते हैं और यह विडंबना ही है हर एक बुरे कार्य के साथ आपका नाम जरूर जुड़ जाता है।

96 लाख महिलाओं को मिला राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन का लाभ
सीएम योगी ने कहा कि 8 मार्च को महिला दिवस भी है और प्रदेश सरकार मातृशक्ति की सुरक्षा, उनके सरकार सम्मान और स्वावलंबन के लिए भी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से अब तक 96 लाख महिलाओं को इस योजना से जोड़ा जा चुका है। बीसी सखी योजना के अंतर्गत अकेले उत्तर प्रदेश में 39556 बीसी सखी के द्वारा 31,103 करोड रुपए से ज्यादा व्यक्ति लेन-देन किया जा चुका है, जिसके माध्यम से उन्होंने 84.38 करोड़ का शुद्ध लाभांश भी अर्जित किया है। लखपति दीदी योजना के अंतर्गत 31 लाख से अधिक लखपति दीदियों को चिन्हित किया गया है। उनमें से 2 लाख से अधिक महिलाएं ऐसी हैं जो अब तक लखपति की श्रेणी में आ चुकी हैं। हमारी सरकार ने पीएसी की तीन महिला बटालियन का गठन किया है। यूपी पुलिस में 156000 कार्मिकों की भर्ती की गई, जिसमें 20% अनिवार्य रूप से महिलाओं की भर्ती की गई। 62000 पुलिस भर्ती की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में चल रही है और हमारा प्रयास है कि इसमें 20 फीसदी महिलाएं चयनित हों।

मेधावी बेटियों को मिलेगी स्कूटी
मुख्यमंत्री ने उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहीं बेटियों के लिए नई योजना की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस बार उच्च शिक्षा में हमारी जो बेटियां मेधावी हैं उनके लिए एक नई योजना रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना लागू कर रहे हैं। इसके लिए 400 करोड रुपए की व्यवस्था हमने की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को जब हमने लागू किया था तब समाजवादी पार्टी ने इसका विरोध किया था और कहा था कि यह गरीबों का उपहास है। आप हर अच्छे कार्य का विरोध करते हैं और यह विडंबना ही है हर एक बुरे कार्य के साथ आपका नाम जरूर जुड़ जाता है। इस योजना में धनराशि को 51000 से बढ़कर इस बार हमने बेटी की शादी के लिए ₹100000 की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही विधवा पुनर्विवाह की राशि 11000 से बढ़कर और विधवाओं की पुत्री की विवाह की अनुमन्य राशि 10000 से बढ़कर 100000 करने का निर्णय लिया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं के मानदेय के लिए भी 971 करोड रुपए के बजट की व्यवस्था की गई है। सीएम योगी ने कहा कि इस वर्ष अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती भी है। जितनी भी कामकाजी महिलाएं हैं उनके लिए हमने 7 छात्रावास खोलने का निर्णय लिया है। यह छात्रावास वाराणसी, मेरठ, प्रयागराज, गोरखपुर, कानपुर, झांसी और आगरा में खोले जाएंगे। यह सभी हॉस्टल पुण्यश्लोका माता अहिल्याबाई होलकर के नाम पर होंगे।

Related Articles

Back to top button