जबरदस्त पंजाबी एक्शन से भरपूर फिल्म ‘शौंकी सरदार’ लेकर आ रहे हैं गुरु रंधावा

Guru Randhawa is coming with a great Punjabi action packed movie 'Shaunki Sardar'

अनिल बेदाग

मुंबई : अपने चार्टबस्टर गानों और एलबम्स के लिए मशहूर गुरु रंधावा अब अपने फैंस के लिए एक जबरदस्त पंजाबी एक्शन से भरपूर फिल्म ‘शौंकी सरदार’ लेकर आ रहे हैं। फैंस के लिए एक खास तोहफे के रूप में, गुरु रंधावा ने इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का टीज़र जारी कर दिया है, जो हाई-ऑक्टेन एक्शन, दमदार ड्रामा और जबरदस्त एनर्जी से भरपूर है। टीज़र में गुरु रंधावा के अब तक न देखे गए अवतार की झलक मिलती है, जहां वह एक निडर और अजेय नायक के रूप में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंसेज़ में नजर आ रहे हैं। हाथों-हाथ लड़ाई से लेकर जबरदस्त चेज़ सीन्स तक, गुरु की दमदार उपस्थिति और पंजाबी अंदाज़ की ऊर्जावान पृष्ठभूमि ‘शौंकी सरदार’ को एक मस्ट-वॉच फिल्म बनाती है।

‘शौंकी सरदार’ में गुरु रंधावा के साथ बाब्बू मान, गुग्गू गिल और निमृत कौर अहलूवालिया भी स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे। जहां दर्शक गुरु रंधावा की शानदार स्क्रीन प्रेजेंस देखने के लिए उत्साहित हैं, वहीं वे उनके सह-कलाकारों के साथ उनकी केमिस्ट्री और ब्रॉमांस को लेकर भी काफी रोमांचित हैं। गुरु रंधावा ने खुद को एक म्यूजिक सेंसेशन के रूप में स्थापित किया है, लेकिन उनकी एक्टिंग की ओर यह नई पारी फैंस के लिए बेहद दिलचस्प है। टीज़र में गुरु रंधावा के इस रफ एंड टफ लुक की झलक मिलती है, जिसे एक्शन, इमोशंस और पंजाबी फ्लेवर से भरपूर कहानी का समर्थन मिला है।

धीरज केदारनाथ रत्तन द्वारा निर्देशित ‘शौंकी सरदार’ का निर्माण ईशान कपूर, शाह जंडियाली और धर्मिंदर बतौली ने किया है। टीज़र से साफ है कि यह फिल्म एक जबरदस्त विज़ुअल स्पेक्टेकल साबित होगी, जिसमें एक्शन, ड्रामा और एक अनूठी कहानी के साथ पंजाब की समृद्ध सांस्कृतिक झलक देखने को मिलेगी। इसी के साथ, ‘शौंकी सरदार’ 16 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Related Articles

Back to top button