उत्तर प्रदेश ने बनाया नया कीर्तिमान

Uttar Pradesh created a new record

  • 1.73 लाख किसानों से 9.26 लाख मीट्रिक टन से अधिक की हुई गेहूं खरीद
  • पिछले वर्ष इस अवधि तक लगभग 6.88 लाख मीट्रिक टन हुई थी खरीद, इस वर्ष गेहूं खरीद का आंकड़ा बढ़ा
  • प्रदेश भर में 5,852 क्रय केंद्रों पर रिकॉर्ड गेहूं खरीद

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार ने एक बार फिर गेहूं खरीद में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। 8 मई 2025 तक प्रदेश में 1.73 लाख से अधिक किसानों से 9.26 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो गई है, वहीं पिछले वर्ष इस अवधि में लगभग 6.88 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद हुई थी।

इस वर्ष अब तक 1,73,381 किसानों से 9.26 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद हुई है। रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए कुल 4,46,725 किसानों ने पंजीकरण करा लिया है। अब तक ₹2,045 करोड़ रुपये से अधिक की राशि किसानों के बैंक खातों में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से भेजी जा चुकी है। रबी विपणन वर्ष 2025–26 सीजन के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) ₹2,425 प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है, जिससे किसानों को उचित और समय पर पारिश्रमिक सुनिश्चित हुआ है। गेहूं खरीद 17 मार्च से शुरू हुआ है। यह खरीद 15 जून तक जारी रहेगी। प्रदेश भर में 5,852 खरीद केंद्रों के जरिये यह खरीद चल रही है।

Related Articles

Back to top button