OBC युवाओं को मिलेगा मुफ्त कम्प्यूटर प्रशिक्षण

OBC youth will get free computer training

  • प्रशिक्षण 1 अगस्त से, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू
  • तकनीकी कौशल विकास को मिलेगा बढ़ावा
  • इच्छुक अभ्यर्थी और संस्थाएं विभागीय पोर्टल या वेबसाइट के माध्यम से कर सकेंगी ऑनलाइन आवेदन
  • संस्थाओं के लिए 13 मई से और अभ्यर्थियों से 11 जून से कर सकते हैं आवेदन

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

लखनऊ : योगी सरकार ने प्रदेश के अन्य पिछड़े वर्ग (OBC) के बेरोजगार युवक-युवतियों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से ‘ओ’ लेवल और ‘सीसीसी’ कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना को समयबद्ध ढंग से लागू करने की घोषणा की है। योजना के तहत निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे युवाओं को रोजगार योग्य बनाया जा सके।

ऑनलाइन आवेदन की सुविधा
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने जानकारी दी कि इच्छुक अभ्यर्थी और मान्यता प्राप्त संस्थाएं https://obccomputertraining.upsdc.gov.in या https://backwardwelfareup.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी दिशा-निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

समय-सारिणी इस प्रकार है:

  • ▪️संस्थाओं से आवेदन: 13 मई से 27 मई 2025
  • ▪️संस्थाओं का सत्यापन और चयन: 30 मई से 10 जून 2025
  • ▪️अभ्यर्थियों से आवेदन: 11 जून से 10 जुलाई 2025
  • ▪️चयन प्रक्रिया और सूची जारी: 24 जुलाई 2025 तक
  • ▪️प्रवेश व बायोमैट्रिक सत्यापन: 25 से 31 जुलाई 2025
  • ▪️प्रशिक्षण आरंभ: 1 अगस्त 2025

नीलिट से मान्यता प्राप्त संस्थाएं ही पात्र
यह प्रशिक्षण केवल भारत सरकार की अधिकृत संस्था नीलिट (NIELIT) से मान्यता प्राप्त संस्थाओं के माध्यम से ही कराया जाएगा। आवेदन की हार्डकॉपी संबंधित जिला कार्यालय में नियत तिथियों तक अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी।

पारदर्शिता से होगा चयन
डॉ. वंदना वर्मा, निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने बताया कि संस्थाओं का चयन राज्य स्तरीय समिति और अभ्यर्थियों का चयन जिला स्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा, जिससे प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी रहेगी।

योजना का भरपूर लाभ उठाएं
राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने प्रदेश के OBC युवाओं से अपील की कि वे इस योजना का लाभ अवश्य उठाएं। यह पहल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उस नीति का हिस्सा है जिसमें प्रदेश के युवाओं को स्वावलंबी और तकनीकी रूप से सक्षम बनाना प्रमुख लक्ष्य है।

Related Articles

Back to top button