मुंबई राउंडटेबल मीटिंग में हज़ारों करोड़ के निवेश की घोषणाएं

Investments worth thousands of crores announced in Mumbai Round Table Meeting

  • योगी सरकार की नीतियों ने जीता देश-विदेश के निवेशकों का भरोसा
  • प्रदेश में डेटा सेंटर, सेमीकंडक्टर, हरित ऊर्जा, सीमेंट और बायोप्लास्टिक जैसे क्षेत्रों में निवेश को लेकर दिखा उत्साह
  • देश के अग्रणी उद्योगपतियों ने प्रदेश की पारदर्शी नीतियों और अनुकूल निवेश माहौल की खुलकर सराहना की

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

लखनऊ/मुंबई : उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास की रफ्तार को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने की दिशा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में एक और बड़ी सफलता दर्ज हुई। निवेश प्रोत्साहन एजेंसी इन्वेस्ट यूपी द्वारा मुंबई के जिओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हाई-लेवल निवेशक राउंडटेबल में देश के अग्रणी उद्योगपतियों ने प्रदेश की पारदर्शी नीतियों और अनुकूल निवेश माहौल की खुलकर सराहना की। इस मौके पर कई दिग्गज उद्योग समूहों ने हजारों करोड़ से अधिक के संभावित निवेश प्रस्तावों की घोषणा की, जिससे उत्तर प्रदेश के औद्योगिक नक्शे पर एक नया अध्याय जुड़ गया।

बैठक की अध्यक्षता प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने की, जबकि संचालन इन्वेस्ट यूपी के सीईओ विजय किरण आनंद द्वारा किया गया।

योगी सरकार के नेतृत्व में यूपी बना निवेशकों की पहली पसंद
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की दूरदर्शी सोच और निर्णायक नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश को भारत का सबसे भरोसेमंद और आकर्षक निवेश गंतव्य बना दिया है। हमारी सरकार निवेशकों के लिए पारदर्शी, त्वरित और सहयोगपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”

मुख्य निवेश घोषणाएं और उद्योग जगत की प्रतिक्रियाएं

▪️हीरानंदानी ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. निरंजन हीरानंदानी ने बताया कि योट्टा डेटा सर्विसेज द्वारा मात्र 18 महीनों में 30 मेगावाट क्षमता का डेटा सेंटर स्थापित कर लिया गया है, जिसे अब दोगुना किया जाएगा। साथ ही उन्होंने नोएडा में ₹28,440 करोड़ की सेमीकंडक्टर चिप निर्माण परियोजना की घोषणा की।

▪️अवाडा ग्रुप की उपाध्यक्ष सिंदूर मित्तल ने 1.5 GW सोलर मॉड्यूल यूनिट को 4 महीने में शुरू करने का श्रेय सरकार की तत्परता को दिया। उन्होंने ₹20,000 करोड़ के अतिरिक्त निवेश का एलान भी किया।

▪️अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के एमडी के.सी. झंवर ने अलीगढ़, शाहजहांपुर और टांडा में ₹1,981 करोड़ के निवेश से विस्तार योजना साझा की। उन्होंने राज्य सरकार की एकीकृत अनुमतियों की प्रक्रिया की सराहना की।

▪️टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड के सीईओ संजय बंगा ने बुंदेलखंड में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं और ₹13,700 करोड़ के निवेश से दो 800 मेगावाट की अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल पावर यूनिट्स स्थापित करने की योजना बताई।

▪️बलरामपुर चीनी मिल्स के CFO प्रमोद पटवारी ने बायोप्लास्टिक इनोवेशन के विस्तार में सरकार के समर्थन को निर्णायक बताया।

यूपीडीएफ प्रतिनिधिमंडल और अन्य प्रमुख प्रस्ताव

▪️यूपीडीएफ अध्यक्ष पंकज जायसवाल ने लखनऊ में निवेशक सम्मेलन और दुबई में रोड शो का प्रस्ताव रखा।

▪️कृष्णानंद ग्रुप के कपिल तिवारी ने लखनऊ व नोएडा में ₹25 करोड़ के निवेश से रेडी मिक्स प्लास्टर प्लांट लगाने की योजना साझा की।

▪️ईएन कम्युनिकेशन के राजीव रंजन सिंह ने यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में ₹1,500 करोड़ की लागत से महाभारत संग्रहालय बनाने का प्रस्ताव दिया।

▪️रिमेंस डीएसपी इंफ्रा के अर्नव गुप्ता ने लखनऊ में ₹5 करोड़ के कोल्ड इमल्शन आधारित रोड पैच मिक्स प्लांट की घोषणा की।

▪️लॉर्ड्स ग्रुप के सचिदानंद उपाध्याय ने ₹1,500 करोड़ से IVD/MedTech और रूफटॉप सोलर के लिए यूनिट लगाने की बात कही।

▪️डायसिस इंडिया के सचिन सिंह ने अपने मौजूदा प्लांट की क्षमता को ₹10 करोड़ के निवेश से दोगुना करने की योजना बताई।

Related Articles

Back to top button