75 जिलों में मूंग और 15 जिलों में मूंगफली खरीद शुरू, लाखों किसानों को होगा मुनाफा

Purchase of moong started in 75 districts and groundnut in 15 districts, lakhs of farmers will get profit

  • सीएम योगी के निर्देश पर जायद सीजन में किसानों की आमदनी बढ़ाने की तैयारी
  • 02 सितंबर तक खरीदी जाएगी मूंग, 29 अगस्त तक मूंगफली
  • 8,682 रुपए प्रति क्विंटल मूंग और 6,783 रुपए प्रति क्विंटल मूंगफली की होगी खरीद
  • 34,720 मीट्रिक टन मूंग और 50,750 मीट्रिक टन मूंगफली खरीद का लक्ष्य
  • नैफेड 24,304 मीट्रिक टन मूंग खरीदेगा जबकि 35,525 मीट्रिक टन मूंगफली
  • एनसीसीएफ 10,416 मीट्रिक टन मूंग और 15,225 मीट्रिक टन खरीदेगा मूंगफली
  • मूंग और मूंगफली के क्रय संबंधी दिशा निर्देश जारी
  • नैफेड और एनसीसीएफ के बीच जिलों का किया गया आवंटन

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर किसानों की आय बढ़ाने के लिए जायद सीजन में मूंग और मूंगफली की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू कर दी गई है। यह खरीद सभी 75 जिलों में मूंग और 15 जिलों में मूंगफली के लिए की जा रही है, जिससे प्रदेश के लाखों किसानों को मुनाफा होगा।

योगी सरकार मूंग की खरीद 02 सितंबर तक और मूंगफली की खरीद 29 अगस्त तक करेगी। खरीद मूल्य के रूप में मूंग के लिए 8,682 रुपए प्रति क्विंटल और मूंगफली के लिए 6,783 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है।

किसानों के लिए खरीद लक्ष्य तय

सरकार ने 34,720 मीट्रिक टन मूंग और 50,750 मीट्रिक टन मूंगफली की खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके तहत किसानों को क्रय केंद्रों पर अपनी उपज लाकर समर्थन मूल्य का लाभ मिलेगा।

नैफेड और एनसीसीएफ को खरीद की जिम्मेदारी दी गई है। जो राज्य एजेंसियां यूपीपीसीयू, यूपीपीसीएफ, जैफेड, यूपीएसएस द्वारा खरीद करेंगी। नैफेड 24,304 मीट्रिक टन मूंग और 35,525 मीट्रिक टन मूंगफली खरीदेगा। वहीं एनसीसीएफ 10,416 मीट्रिक टन मूंग और 15,225 मीट्रिक टन मूंगफली खरीदेगा।

क्रय केंद्रों पर जारी किए गए दिशा निर्देश

योगी सरकार ने मूंग और मूंगफली की खरीद के लिए जिलावार क्रय केंद्रों का निर्धारण कर नैफेड और एनसीसीएफ को जिम्मेदारी सौंपी है। किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए स्पष्ट दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं।

किसानों की आय में होगा सीधा मुनाफा

नैफेड उत्तर प्रदेश के राज्य प्रमुख रोहित जैमन ने बताया कि प्रबंध निदेशक दीपक अग्रवाल के नेतृत्व में किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है। यह अभियान किसानों को प्रोत्साहित करेगा और उनकी आर्थिक स्थिति को और मजबूत बनाएगा।

इन जिलों में नैफेड खरीदेगा मूंग

मथुरा, अलीगढ़, जालौन, आगरा, औरैया, ललितपुर, हाथरस, मैनपुरी, एटा, कानपुर नगर, गौतमबुद्ध नगर, झांसी, बांदा, उन्नाव, गाजीपुर, अयोध्या, महोबा, हरदोई, अमेठी, आजमगढ़, सम्भल, मऊ, जौनपुर, चित्रकूट, वाराणसी, बहराइच, संत रविदास नगर, पीलीभीत, मीरजापुर, बागपत, लखीमपुर खीरी, सोनभद्र, अम्बेडकर नगर, रामपुर, कुशीनगर, लखनऊ, सीतापुर, बाराबंकी, महाराजगंज, गोंडा, देवरिया, गोरखपुर, श्रावस्ती, बस्ती, सिद्धार्थनगर, शामली, मेरठ, गाजियाबाद, बरेली, मुरादाबाद, संत कबीर नगर, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, बलरामपुर, सहारनपुर, बिजनौर।

नैफेड इन जिलों में खरीदेगा मूंगफली

मैनपुरी, हरदोई, इटावा

इन जिलों में एनसीसीएफ खरीदेगा मूंग

कानपुर देहात, इटावा, फतेहपुर, प्रयागराज, फिरोजाबाद, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, हमीरपुर, कन्नौज, बुलंदशहर, कासगंज, शाहजहांपुर, चंदौली, सुल्तानपुर, बदायूं, रायबरेली, बलिया, हापुड़, फर्रुखाबाद।

इन जिलों में एनसीसीएफ खरीदेगा मूंगफली

फर्रुखाबाद, कन्नौज, अलीगढ़, कासगंज, औरैया, कानपुर देहात, बदायूं, एटा, उन्नाव, लखनऊ, कानपुर नगर, श्रावस्ती

Related Articles

Back to top button