चमोली जिलाधिकारी ने महिला बेस अस्पताल सिमली का स्थलीय निरीक्षण किया

Chamoli District Magistrate conducted on-site inspection of Women Base Hospital Simli

रक्षा-राजनीती नेटवर्क

देहरादून : चमोली जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने महिला बेस अस्पताल सिमली का स्थलीय निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सिमली अस्पताल में बेसिक स्वास्थ्य सुविधाओं को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल और थराली विधायक भूपाल राम टम्टा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने महिला बेस अस्पताल सिमली की विभिन्न समस्याओं के बारे में बताते हुए जनहित में समस्याओं का त्वरित समाधान करने की बात कही। जिलाधिकारी ने सीएमओ से अस्पताल में रिक्त पदों की जानकारी लेते हुए अस्पताल में लेडी मेडिकल ऑफिसर की तैनाती के साथ रोटेशन के आधार पर गायनोलॉजिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट, लैब टेक्नीशियन और रक्त जांच की व्यवस्था करने को कहा। इस दौरान अस्पताल में कैंटीन संचालन, सफाई एवं सुरक्षा के साथ परिसर में प्रकाश व्यवस्था को ठीक करने के लिए भी जरूरी निर्देश दिए गए।

Related Articles

Back to top button