उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद द्वारा फिल्म रिसोर्स डायरेक्टरी का निर्माण

Creation of Film Resource Directory by Uttarakhand Film Development Council

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

देहरादून : उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद द्वारा फिल्म जगत के लिए एक महत्त्वपूर्ण पहल के तहत फिल्म रिसोर्स डायरेक्टरी का निर्माण किया जा रहा है। इस संबंध में परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि यह डायरेक्टरी उत्तराखण्ड फिल्म नीति 2024 के अंतर्गत तैयार की जा रही है।

बंशीधर तिवारी ने बताया कि फिल्म रिसोर्स डायरेक्टरी के निर्माण का उद्देश्य राज्य के फिल्म निर्माण से जुड़े विभिन्न प्रतिभाशाली व्यक्तियों और संस्थानों की जानकारी को एक ही मंच पर उपलब्ध कराना है।

इस फिल्म रिसोर्स डायरेक्टरी में फिल्म निर्माता, निर्देशक, अभिनेता, अभिनेत्री, संगीतकार, कोरियोग्राफर, गीतकार, लेखक, कैमरामैन, फोटोग्राफर, तकनीशियन, स्पॉट बॉय, फिल्म प्रोडक्शन हाउस, स्टूडियो मालिक और लाइन प्रोड्यूसर जैसी हस्तियों और संस्थानों की विस्तृत जानकारी को संकलित किया जा रहा है।

इसके लिए एक गूगल फॉर्म भी तैयार किया गया है, जिसमें फिल्म से जुड़ी सभी प्रतिभाओं से उनकी आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा रही है। इच्छुक व्यक्तियों और संस्थानों से अनुरोध है कि वे 31 अक्टूबर 2024 तक नीचे दिए गए QR कोड या इस लिंक https://tinyurl.com/UFDC-Resource-Directory के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करें।

बंशीधर तिवारी ने बताया कि उत्तराखण्ड की नई फिल्म नीति से आकर्षित होकर देश-विदेश के कई फिल्म निर्माता और निर्देशक यहाँ आ रहे हैं। इस फिल्म रिसोर्स डायरेक्टरी के निर्माण से स्थानीय फिल्म विधा से जुड़े लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। यह डायरेक्टरी उत्तराखण्ड फ़िल्म विकास परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि देश-विदेश से आने वाले फ़िल्म निर्माता और निर्देशक स्थानीय प्रतिभाओं की जानकारी प्राप्त कर उन्हें अपनी आगामी फिल्मों में अवसर प्रदान कर सकें।

उन्होंने जानकारी दी कि अब तक 118 व्यक्तियों और संस्थाओं ने इस फ़ार्म के माध्यम से अपनी जानकारी पंजीकृत कराई है। यह लिंक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। उन्होंने फिल्म उद्योग से जुड़े सभी लोगों से आग्रह किया है कि वे इस महत्त्वपूर्ण फिल्म रिसोर्स डायरेक्टरी में अपनी जानकारी अवश्य पंजीकृत कराएँ।

अधिक जानकारी के लिए उत्तराखण्ड सूचना विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.uttarainformation.gov.in या ईमेल ufdcfilm@gmail.com पर संपर्क करें। सूवि

Related Articles

Back to top button