उपराष्ट्रपति 16-17 अक्टूबर को गुवाहाटी और शिलांग का दौरा करेंगे

Vice President to visit Guwahati and Shillong on 16-17 October

  • उपराष्ट्रपति मुख्य अतिथि के रूप में न्यू शिलांग के मावडियांगडियांग में मेघालय कौशल एवं नवाचार केंद्र की आधारशिला रखेंगे
  • उपराष्ट्रपति शिलांग में आईटी पार्क का दौरा करेंगे

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

नयी दिल्ली : उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ और डॉ. सुदेश धनखड़ 16 और 17 अक्टूबर, 2024 को गुवाहाटी (असम) और शिलांग (मेघालय) के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे।

अपनी यात्रा के दौरान, उपराष्ट्रपति मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्षता करेंगे और न्यू शिलांग के मावडियांगडियांग में मेघालय कौशल एवं नवाचार केंद्र की आधारशिला रखेंगे।

उपराष्ट्रपति शिलांग में आईटी पार्क़ और राजभवन का दौरा करेंगे। वे वहां के मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे।

Related Articles

Back to top button