
रक्षा-राजनीति नेटवर्क
नयी दिल्ली : भारत और अमेरिका ने 4 बिलियन डॉलर में 31 MQ-9B ड्रोन खरीदने का समझौता किया, जो भारतीय सशस्त्र बलों की ताकत बढ़ाएगा।
भारतीय नौसेना को 15 ड्रोन मिलने की संभावना है, जो ‘सीगार्डियन’ वैरिएंट होंगे, जबकि सेना और वायु सेना को आठ-आठ ‘स्काईगार्डियन’ प्रीडेटर ड्रोन आवंटित किए जाएंगे।