
रक्षा-राजनीति नेटवर्क
श्री विनीत जोशी ने शास्त्री भवन, नई दिल्ली में उच्च शिक्षा विभाग के सचिव का पदभार ग्रहण किया।
श्री जोशी ने पदभार ग्रहण करने के बाद मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत की।
इस नियुक्ति से पहले, श्री जोशी मणिपुर के मुख्य सचिव के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने शिक्षा क्षेत्र में कई प्रमुख पदों पर कार्य किया है, जिनमें राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के अध्यक्ष और शिक्षा मंत्रालय में अपर सचिव पद सम्मिलित हैं।
श्री जोशी ने आईआईटी कानपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग और भारतीय विदेश व्यापार संस्थान से एमबीए की डिग्री प्राप्त की है।