फ्लोटिंग सोलर पावर के माध्यम से ग्रीन एनर्जी हब के रूप में विकसित होगा सोनभद्र- सीएम योगी

Sonbhadra will develop as a green energy hub through floating solar power - CM Yogi

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

सोनभद्र : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज में विधायक खेल महाकुंभ 2024-25 के समापन समारोह में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। सीएम योगी ने अपने संबोधन में सोनभद्र भारत का स्विट्जरलैंड और यूपी की ऊर्जा राजधानी बताते हुए इसके समग्र विकास और ग्रीन एनर्जी हब के रूप में इसे विकसित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

सदर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित यह खेल महाकुंभ 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर शुरू हुआ था। समापन समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि खेलकूद केवल मनोरंजन का साधन नहीं है, यह हमारे जीवन को ऊर्जा और स्वास्थ्य प्रदान करता है। इस महाकुंभ में 11,000 से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया, जिनमें खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, 100-200-400 मीटर दौड़, रस्साकसी, शतरंज, निबंध लेखन, चित्रकला, और दृष्टिबाधित खिलाड़ियों का क्रिकेट शामिल था। सीएम योगी ने विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों द्वारा रस्साकसी प्रतियोगिता में भाग लेने और बालिकाओं द्वारा कबड्डी में दिखाए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम समाज की जीवन्तता को प्रदर्शित करता है। प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी प्रदेश की खेल संस्कृति को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

सीएम योगी ने कहा कि विधायक खेल महाकुंभ जैसे आयोजनों को हर जिले में प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए। यह न केवल नई पीढ़ी को प्रेरित करता है, बल्कि समाज में सकारात्मकता और रचनात्मकता का प्रसार करता है। इस कार्यक्रम की सफलता पर जिला प्रशासन और आयोजन समिति को बधाई देते हुए उन्होंने उम्मीद जताई कि सोनभद्र विकास और खेलकूद के क्षेत्र में नए प्रतिमान स्थापित करेगा।

सीएम योगी ने जिले में विभिन्न विकास योजनाओं का किया लोकार्पण
सीएम योगी ने जिले में कई विकास योजनाओं का लोकार्पण किया और कहा कि ग्रीन एनर्जी के रूप में सोनभद्र को फ्लोटिंग सोलर पावर परियोजनाओं के माध्यम से विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में 3,94,537 घरों को नल कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से 81% घरों तक पानी पहुंचाया जा चुका है। कनहर सिंचाई परियोजना से 35,000 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की सुविधा मिलेगी, जिससे 50,000 से अधिक कृषक परिवार लाभान्वित होंगे।

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश का सर्वागींण विकास हो रहा है- सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में वन जिला, वन मेडिकल कॉलेज की योजना का जिक्र करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी जी की परिकल्पना का परिणाम है कि आज सोनभद्र में भी मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहा है। उन्होंने हर घर तक पानी पहुंचाने और पौराणिक स्थलों के पुनरुद्धार का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार सोनभद्र को समग्र विकास की ओर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।

सीएम योगी ने महिला सशक्तिकरण और स्थानीय उद्यमिता की सराहना की
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने सोनभद्र की महिलाओं की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यहां की महिला स्वयं सहायता समूहों ने बकरी के दूध से ‘सोन सोप’ जैसे अभिनव उत्पाद तैयार किए हैं। यह स्थानीय महिलाओं के हुनर और उद्यमशीलता का उत्कृष्ट उदाहरण है, जिसे डबल इंजन की सरकार ने प्रेरित किया है। मुख्यमंत्री ने हर गांव में खेल का मैदान, हर ब्लॉक स्तर पर मिनी स्टेडियम, और जिला स्तर पर स्टेडियम निर्माण की दिशा में सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी भी दी।

अब तक 500 से अधिक खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है- सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने घोषणा की कि ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेताओं को 6 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेताओं को 4 करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेताओं को 2 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं। अब तक 500 से अधिक खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि खेलकूद एक कैरियर के रूप में उभर रहा है और उत्तर प्रदेश सरकार इसमें पूरी तरह से खिलाड़ियों के साथ है।

भारत का स्विट्जरलैंड और उत्तर प्रदेश की उर्जा की राजधानी है सोनभद्र- सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि केवल प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की आदि परंपरा को समेटे हुए सृष्टि के प्रारंभ के जीवाश्म पार्क गुफा चित्रों, प्राकृतिक संसाधनों, जल एवं बल से परिपूर्ण और प्राकृतिक संसाधनों के साथ ही सांस्कृतिक एवं धार्मिक दृष्टिकोण से जो अत्यंत महत्वपूर्ण जनपद है वह है हमारा सोनभद्र। यहां पर 11वीं शताब्दी का शिव द्वार मंदिर, मां विंध्यवासिनी मंदिर, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, मां ज्वाला वती देवी मंदिर, मां मुंडेश्वरी माता मंदिर के चतुष्क पुणे आवरण के बीच एक पूरा जनपद स्थित है। सीएम योगी ने कहा कि अपनी भौगोलिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और प्राकृतिक बनावट के कारण यह अत्यंत महत्वपूर्ण है। सीएम योगी ने कहा कि अगर मैं कहूं कि भारत के अंदर स्विट्जरलैंड बनने का सामर्थ अकेले सोनभद्र जनपद रखता है तो इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं है। अकेले सोनभद्र जनपद 12000 मेगावाट विद्युत उत्पादन करता है इसलिए यह उत्तर प्रदेश की ऊर्जा की राजधानी के रूप में विख्यात जनपद है। मुख्यमंत्री ने बताया कि सोनभद्र जिले को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 1,97,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि इन प्रस्तावों के कार्यान्वयन से लगभग 40,000 युवाओं को रोजगार मिलेगा।

समापन समारोह में सीएम योगी ने अमृत खेल रस्साकसी, कबड्डी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखा और प्रतिभागियों की सराहना की। इस अवसर पर मंत्री रविंद्र जायसवाल, विधायक रिंकी कोल, विधायक भूपेश चौबे समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button