सीएम योगी ने स्वतंत्रता संग्राम में वीरगति प्राप्त अमर शहीदों को किया नमन

CM Yogi paid tribute to the immortal martyrs who attained martyrdom in the freedom struggle

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

लखनऊ : शहीद दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित गोमती नदी के तट पर बने शहीद स्मारक स्थल पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में वीरगति प्राप्त अमर शहीदों को भी नमन किया और गोमती नदी में दीपदान कर राष्ट्र की एकता व शांति के लिए प्रार्थना की।

इस विशेष अवसर पर भजन संध्या का भी आयोजन किया गया, जिसमें भक्तिमय वातावरण बना रहा। भजन गायकों ने श्रीराम स्तुति ‘श्रीराम चंद्र कृपालु भज मन’, ‘वैष्णव जन तो तेने कहिए’ और ‘रघुपति राघव राजा राम’ जैसे भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां दीप प्रज्ज्वलित किया फिर गोमती मैया की पूजा-अर्चना भी की।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक नीरज बोरा, योगेश शुक्ल, जय देवी, ओपी श्रीवास्तव, विधान परिषद सदस्य लाल जी प्रसाद निर्मल आदि गणमान्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button