आर्मी हॉस्पिटल (रिसर्च एंड रेफरल) के कॉलेज ऑफ नर्सिंग में विश्व स्वास्थ्य दिवस-2025 आयोजित

World Health Day-2025 organised at College of Nursing, Army Hospital (Research & Referral)

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

आर्मी हॉस्पिटल (रिसर्च एंड रेफरल) के कॉलेज ऑफ नर्सिंग में विश्व स्वास्थ्य दिवस-2025 आयोजित किया गया। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य पर केंद्रित आयोजन का विषय ‘स्वस्थ शुरुआत, आशाजनक भविष्य’ था।

आर्मी हॉस्पिटल (रिसर्च एंड रेफरल) की प्रथम महिला, श्रीमती नवनीत नाथ मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुईं। उन्‍होंने विभिन्‍न कार्य केंद्रों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यशाला में मधुमेह, हृदय, गुर्दे, प्रसवपूर्व और प्रसवोत्तर आहार सहित अन्‍य चिकित्सीय आहार तथा छह महीने से एक वर्ष की आयु के शिशुओं के लिए पूरक आहार प्रदर्शित किए गए।

विश्व स्वास्थ्य दिवस 2025 पर विद्यार्थियों ने स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं के महत्व को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम में जागरूकता, शिक्षा के साथ ही विद्यार्थियों और समुदायों में बेहतर जीवन शैली से जुड़ी आदतों को प्रोत्साहित कर अच्‍छे भविष्य के लिए स्वस्थ शुरुआत के महत्व को रेखांकित किया गया।

Related Articles

Back to top button