राष्ट्रपति ने आठ आईसीजी कर्मियों को राष्ट्रपति तटरक्षक पदक और तटरक्षक पदक स्वीकृत किए

President confers President's Tatrakshak Medal and Tatrakshak Medal to eight ICG personnel

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने 76वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) कर्मियों को राष्ट्रपति तटरक्षक पदक (पीटीएम) और तटरक्षक पदक (टीएम) स्वीकृत किए हैं। ये पुरस्कार उनके विशिष्ट वीरता, कर्तव्य के प्रति असाधारण समर्पण और विशिष्ट/मेधावी सेवा के कार्यों को मान्यता देते हैं। पुरस्कार प्राप्त करने वाले निम्नलिखित हैं:

(क) राष्ट्रपति तटरक्षक पदक (विशिष्ट सेवा)

(i) एडीजी अनिल कुमार हरबोला, टीएम

(ii) आईजी होमेश कुमार शर्मा, टीएम

ख) तटरक्षक पदक (वीरता)

(i) कमांडेंट अंशुमान रतूड़ी

(ii) असिस्टेंट कमांडेंट मनीष सिंह

(iii) समीर रंजन, यू/एनवीके(आर)

(ग) तटरक्षक पदक (उत्कृष्ट सेवा)

(i) आईजी ज्योतिंद्र सिंह

(ii) डीआईजी अतुल जोशी

(iii) शनमुगम शंकर, पी/एड (पी)

Related Articles

Back to top button