करुणा, विनम्रता और उदात्त सेवा भावना के लिए सदैव याद रहेंगे पोप फ्रांसिस: योगी

Pope Francis will always be remembered for his compassion, humility and noble spirit of service: Yogi

मुख्यमंत्री ने कैथोलिक ईसाई समुदाय के सर्वोच्च धर्मगुरु के निधन पर जताया शोक
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पोप के निधन को बताया अपूर्णीय क्षति

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पोप फ्रांसिस के निधन पर शोक जताया। मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर पोस्ट कर उनके निधन को अपूर्णीय क्षति बताते हुए लिखा कि पोप फ्रांसिस को करुणा, विनम्रता और उदात्त सेवा भावना के लिए सदैव याद किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने लिखा कि कैथोलिक ईसाई समुदाय के सर्वोच्च धर्मगुरु आदरणीय पोप फ्रांसिस का निधन अत्यंत दुःखद एवं आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं वैश्विक कैथोलिक समुदाय के साथ हैं।

शोकाकुल अनुयायियों को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें ईश्वर
मुख्यमंत्री ने लिखा कि पोप फ्रांसिस को करुणा, विनम्रता और उदात्त सेवा भावना के लिए सदैव याद किया जाएगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को सद्गति एवं उनके शोकाकुल अनुयायियों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!

Related Articles

Back to top button