आगरा एक्सप्रेस वे पर कार डंपर में घुसी,बच्चे सहित चार लोगों की मौत

Car rams into dumper on Agra Expressway, four people including child killed

अजय कुमार

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के जिला औरैया में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार दोपहर 12 बजे के करीब एक तेज रफ्तार कार सड़क पर खड़े गिट्टी लदे डंपर में पीछे से जा घुसी। हादसा इतना भयावह था कि कार डंपर के नीचे आधे से ज्यादा घुस गई। इस हादसे में कार चालक समेत दो महिलाओं व एक बच्चे की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर एक्सप्रेसवे सिक्योरिटी टीम व एरवाकटरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो शवों को आधे घंटे तक क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकालने का समय लग गया। जानकारी के अनुसार, आगरा से लखनऊ की ओर जा रही कार में मृत मिले चालक की जेब से पुलिस ने आधार कार्ड बरामद किया। इसमें पते के तौर पर पीयूष यादव पुत्र शिव कुमार यादव फ्लैट नंबर 903 टॉवर सी-01 एलए रेजिडेंशिया के पास नोएडा सूरजपुर गौतम बुद्ध लिखा मिला। वहीं, चालक के बगल वाली सीट पर बैठी महिला का शव बुरी तरह से कार में फंसा रहा। कार के पीछे बैठी महिला व एक चार वर्षीय बच्चे के शव को भी कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकला जा सका। एक्सप्रेसवे पर खड़े डंपर के बारे में पुलिस ने जांच पड़ताल की। उसकी नंबर प्लेट पर कीचड़ लगा हुआ मिला। सूचना पर एम्बुलेंस भी पहुंच गई।

Related Articles

Back to top button