उत्तर प्रदेश में सभी खाने-पीने की दुकान पर अब मालिक और मैनेजर का नाम लिखना अनिवार्य होगा

Now it will be mandatory to write the name of the owner and manager on all food shops in Uttar Pradesh

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सभी खाने-पीने की दुकान, ढाबे, होटल और रेस्टॉरेंट्स पर अब मालिक और मैनेजर का नाम लिखना अनिवार्य होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खान-पान की वस्तुओं में मानव अपशिष्ट/गंदी चीजों की मिलावट करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही खाद्य सुरक्षा ए‌वं मानक अधिनियम (कानून) में बदलाव कर कड़े प्रावधान शामिल करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि ढाबों, रेस्टोरेंट की सघन जांच हो व कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन भी किया जाए। इनमें रसोई समेत सभी स्थानों पर सीसीटीवी लगवाए जाएं हाल ही में सामने आई विभिन्न घटनाओं के मद्देनजर यह आदेश जारी किया गया है।

Related Articles

Back to top button