भदोही के अताउल अंसारी निकालते हैं पर्यावरण साइकिल यात्रा संदेश

Ataul Ansari of Bhadohi brings out the message of environmental cycle journey

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

  • शरीर को स्वस्थ और पर्यावरण को स्वच्छ बहर नाना जरूरी
  • पर्यावरण और स्वास्थ्य जागरूकता साइकिल यात्रा के समापन पर लगाते हैं पौधे

भदोही : भदोही साइकिलिंग क्लब की तरफ से रविवार को पर्यावरण और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान साइकिल यात्रा निकाली गयी।यात्रा के समापन के दौरान वृक्षारोपण भी किया गया।

रविवार की सुबह गोपीगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा चौराहा से एक वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर एसएस यादव और समाजसेवी बेचन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। साइकिल यात्रा आरंभ होकर गोपीगंज, पड़ाव, पावर हाउस, चक पड़ौना, छतमी होते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सराय जगदीश पहुंची।

साइकिल यात्रा पुनः आरंभ होकर सराय जगदीश, जंगीगंज बाजार, धनतुलसी मोड़, मैलौना के आस पास का भ्रमण करते हुए वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ, वृक्षों की जब करोगे रक्षा, तभी बनेगा जीवन अच्छा, हिंदुस्तान जिंदाबाद, स्वस्थ रहे मस्त रहे, करो योग रहो निरोग, हम सबने ये ठाना है पुरे उत्तर प्रदेश को स्वस्थ्य बनाना है, सुबह की हवा सौ रोगों की दवा, भारत माता की जय, वन्दे मातरम का नारा लगाते हुए लोगों को स्वास्थ्य और पर्यावरण के बारे में जागरूक करते हुए वापस आकर सराय जगदीश बड़ी मस्जिद के पास इसका समापन हुआ ।

पुरेगुलाब गोपीगंज निवासी अताउल अंसारी की अध्यक्षता में लोगों को स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए प्रत्येक रविवार को 2021 से साइकिल यात्रा निकाली जा रही है। इस क्रम में पूर्व में ये साइकिल यात्रा नेपाल, बिहार, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पहुंचकर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। साइकिल यात्रा में शमीम अली, सरफराज अहमद, मुश्ताक अंसारी, वकील अहमद, सद्दाम अंसारी, महमूद आलम, राजीव जायसवाल, प्रमोद मौर्य, अबरार हाशमी, प्रवीण सिंह टंडन समेत कई लोग शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button