प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर मिथुन चक्रवर्ती को प्रधानमंत्री ने दी बधाई

Prime Minister congratulates Mithun Chakraborty on being honored with the prestigious Dadasaheb Phalke Award

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने श्री मिथुन चक्रवर्ती को भारतीय सिनेमा में उनके अद्वितीय योगदान के लिए प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर आज बधाई दी। अभिनेता की प्रशंसा करते हुए श्री मोदी ने कहा कि मिथुन दा एक सांस्कृतिक प्रतिभा के प्रतीक हैं और उन्‍हें अपने बहुमुखी अभिनय के लिए पीढ़ियों से सराहा जाता रहा है।

केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव के संदेश पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए प्रधानमंत्री ने अपनी एक पोस्‍ट में लिखा:

“मुझे प्रसन्‍नता है कि श्री मिथुन चक्रवर्ती जी को भारतीय सिनेमा में उनके अद्वितीय योगदान को मान्यता देते हुए प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। वह एक सांस्कृतिक प्रतिभा के प्रतीक हैं, जिन्हें उनके बहुमुखी अभिनय के लिए पीढ़ियों से सराहा जाता रहा है। उन्हें बधाई और शुभकामनाएं।”

Related Articles

Back to top button