दिल्ली में सुचारू रूप से सम्पन्न होगी रामलीलाएं : मुख्य सचिव धर्मेन्द्र

Ramlilas will be completed smoothly in Delhi: Chief Secretary Dharmendra

मोहित त्यागी

दिल्ली : श्री रामलीला महासंघ के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि दिल्ली के मुख्य सचिव धर्मेन्द्र जी ने अपने यहां रामलीलाओं से संबंधित विभाग दिल्ली पुलिस, ट्रेफिक पुलिस, फायर विभाग, एमसीडी, दिल्ली सरकार का स्लम विभाग, पीडब्ल्यू डी, एनडीएमसी आदि सरकारी विभागों के अधिकारियों की बैठक में रामलीलाओं से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने का आदेश दिया है। दिल्ली की जिन रामलीला कमेटियों ने पुलिस लाईसेंस का आवेदन नहीं किया हैं तुरंत रामलीला कमेटिया पुलिस के लाईसेंस के लिए आदवेदन करें, दिल्ली पुलिस की साईट खोल दी गयी है, दिल्ली पुलिस 3 दिन के अन्दर सभी रामलीला कमेटियों को लाईसेंस जारी करेंगी। रामलीलाओं का मंचन रात्रि 12 बजे तक करने का आदेश भी जारी किया गया तथा एमसीडी द्वारा 25000 रूपये की जो डिमांड की गयी थी उसे भी निरस्त कर दिया गया है। एमसीडी द्वारा सभी लीला ग्राउण्डस में सफाई, डेंगू, मलेरिया, से बचाव के लिए डीडीटी पाउण्डर, का छिडकाव किया जायेगा। दिल्ली सरकार के स्लम विभाग द्वारा जिन रामलीला कमेटियों से 43 लाख रूपये लिये है उन कमेटियों को यह राशि रिवर्स कर दी जायेगी।

मुख्य सचिव ने कहा कि रामलीलाएं दिल्ली में सुचारू रूप से सम्पन्न होगी । बैठक में दिल्ली की रामलीलाओं के प्रतिनिधि अर्जुन कुमार अध्यक्ष श्री रामलीला महासंध, सुभाष गोयल, महामंत्री लव कुश रामलीला कमेटी, अनिल शर्मा पूर्व विधायक एवं साउथ दिल्ली रामलीला कमेटी से एवं भाई मेहरबान आदि सम्मिलित हुए ।

Related Articles

Back to top button