
रक्षा-राजनीति नेटवर्क
भोपाल : राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री मंगुभाई पटेल ने विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलगुरू के पद पर प्रो. अर्पण भारद्वाज को नियुक्त किया है। प्रो. भारद्वाज वर्तमान में माधव-विज्ञान महाविद्यालय उज्जैन में प्रभारी प्रचार्य हैं। इनका कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से चार वर्ष की कालावधि अथवा 70 वर्ष की आयु (जो भी पूर्वतर हो) तक होगा।